India News (इंडिया न्यूज),Manipur Violence Case,मणिपुर: मणिपुर बार एसोसिएशन और ऑल मणिपुर बार एसोसिएशन ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में याचीका दाखिल मणिपुर में हुई हिंसा की जांच की मांग की। एसोसिएशन ने अपनी याचीका में सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में कमिटी गठन करने की मांग की है। एसोसिएशन ने आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रशासन ने हिंसा को भड़काने दिया ऐसे में उनकी जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ से मामले की जल्द सुनवाई की गुहार लगाई। जिसपर सीजेआई ने कहा कि इस मामले में दूसरी याचिकाओं पर 17 मई को सुनवाई होगी ऐसे में वो भी अदालत में मौजूद रहे।
दरसअल पिछली सुनवाई में मैती समुदाय को जनजाति में शामिल किए जाने के मणिपुर हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ भड़के दंगों राहत-बचाव और पुनर्वास पर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से स्टेटस रिपोर्ट मांगी थी। मणिपुर हिंसा के बाद दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए सीजेआई की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा था कि किसी भी समुदाय को जनजाति के रूप में पहचान दिलाने का अधिकार केवल राष्ट्रपति के पास है। हाईकोर्ट के पास नहीं।
मामले की सुनवाई कर रहे सीजेआई डीवाईचंद्रचूड़, जस्टिस नरसिम्हा और जस्टिस जेबी परदीवाला की पीठ ने कहा कि समय सबसे बड़ी जरूरत भोजन के साथ पर्याप्त राहत शिविरों को स्थापित किया जाए। राज्य के सभी पूजा स्थलों की सुरक्षा बढ़ाई जाए। राहत शिविरों में भोजन और दवाओं के जरूरी इंतजाम हो। विस्थापितों के पुनर्वास का काम तेज किया जाए।
इससे पहले सोलीसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट को बताया कि राज्य सरकार हालात सामान्य बनाने के लिए जरूरी कदम उठा रही है। 52 कंपनी सीएएफ और 101 कंपनी असम राइफल की लगाई गई हैं। सभी जनजाति-समुदायों की शांति समिति की बैठकें की जा रही हैं। एक सीनियर पुलिस अफसर को राज्य में सिक्योरिटी एडवाइजर नियुक्त किया गया है और संवेदनशील इलाकों में लगातार फ्लैगमार्च किए जा रहे हैं।
सोलीसीटिर जनरल ने यह जानकारी दी कि पिछले दो दिन से राज्य में हिंसा की कोई वारदात नहीं हुई है। इसलिए कर्फ्यू में ढील भी दी गई है। उपद्रवी तत्वों पर निगरानी के लिए हेलिकॉप्टर और ड्रोंस की मदद ली जा रही है। सोलीसिटर जनरल तुषार मेहता ने यह भी कहा कि राहत शिविर लगाए गए हैं और आवश्यक चीजें मुहैया करवाई जा रही हैं।
मैती समुदाय को जनजाति में शामिल किए जाने के विरोध में मणिपुर में हिंसा भड़क उठी थी। कई लोग इस हिंसा का शिकार हुए और कई धार्मिक स्थलों को में तोड़फोड़ और आगजनी की गई थी। हालात तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बताए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Online Fraud: जागरूकता की कमी के चलते ऑनलाइन पैसे के लेनदेन में बढ़ रहे हैं साइबर अपराध : एसपी शशांक कुमार सावन
यह भी पढ़ें : Parivartan Padyatra Day 74: ‘‘परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार’’ का सोमवार को 74वां दिन
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jagjit Singh Dallewal's Health Deteriorated : किसान आंदोलन में सक्रिय…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal Accident : हरियाणा के जिला करनाल में काछवा रोड…
लगातार क्राइम और स्केम के मामले बढ़ते जा रहे हैं लेकिन प्रशासन अब भी सोया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Air Pollution : दिल्ली और हरियाणा में प्रदूषण का…
किसान आंदोलन अब भी शांत नहीं हुआ है। लगातार किसानों को लेकर कोई न कोई…
अंबेडकर मामले को लेकर संसद में हंगामा देखने को मिल रहा है। लगातार कांग्रेस के…