India News (इंडिया न्यूज़) Manipur violence update today, इंफाल: मणिपुर में हिंसा थम गई है लेकिन पूरी तरह हालात सामान्य होने में टाइम लगेगा। राज्य के चूराचांदपुर जिले में रविवार सुबह सात से 10 बजे तक कर्फ्यू हटाया गया ताकि लोग जरूरत का सामान खरीद सकें। इसके बाद 10 बजे सेना व असम राइफल्स ने पूरे जिले में फ्लैग मार्च किया। उधर मणिपुर हाईकोर्ट के मैतेई समुदाय को एसटी में शामिल करने के आदेश के खिलाफ बीजेपी के विधायक डिंगांगलुंग गंगमेई सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं।
सेना के मुताबिक, अब तक सभी समुदायों के 23 हजार से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें सैन्य कैंपों में भेजा गया है। डिंगांगलुंग गंगमेई ने कहा है कि मैतेई समुदाय एक जनजाति नहीं है और इसे कभी इस रूप में मान्यता भी नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि ये आदेश देना हाईकोर्ट के अधिकार क्षेत्र में नहीं है। इस पर सिर्फ राज्य सरकार फैसला ले सकती है। ये आदेश अवैध है और इसे रद्द किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट को यह समझना चाहिए था कि ये राजनीतिक मुद्दा है और इसमें हाईकोर्ट की कोई भूमिका नहीं है। हाईकोर्ट के इस फैसले से आदिवासियों के बीच गलतफहमी पनपी और तनाव बढ़ा। उन्होंने रउ से हाईकोर्ट के इस आदेश पर स्टे लगाने की मांग की है।
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने राज्य में हालात को संभालने के लिए शनिवार को आल पार्टी मीटिंग की थी। मीटिंग में उन्होंने कहा कि सभी लोग पार्टी लाइन से हटकर तनाव को कम करने और स्थिति सामान्य करने के लिए काम करें। सभी लोगों ने इस पर सहमति भी जताई।
आरोपी सरपंच ने किया था 20 लाख 24 हजार रुपए का गबन आरोपी को कोर्ट…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Illicit Liquor : हरियाणा के जिला सिरसा के डबवाली क्षेत्र…
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ India News Haryana (इंडिया न्यूज), Trackman Dies : दिल्ली-आगरा रेल…
परिवार ने अंतिम संस्कार करने से किया इनकार India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ram Bilas…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Tingling : आपको भी कभी ऐसा महसूस हुआ है कि…
हरियाणा के चरखी दादरी में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल, चरखी दादरी…