होम / Manish Sisodia CBI raids : आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर सीबीआई का छापा

Manish Sisodia CBI raids : आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर सीबीआई का छापा

BY: • LAST UPDATED : August 19, 2022

इंडिया न्यूज, Delhi News (Manish Sisodia CBI raids) : सीबीआई की टीम आज दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। बता दें कि यह छापेमारी दिल्ली में आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर की जा रही है। सीबीआई ने सिसोदिया के घर पर भी छापेमारी की है। सीबीआई के एक अधिकारी का कहना है कि जांच एजेंसी ने सिसोदिया के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है।

हम हर तरह की जांच में सहयोग करेंगे : सिसोदिया

वहीं छापेमार कार्रवाई के दौरान मनीष सिसोदिया ने सीबीआई की कार्रवाई के बाद ट्वीट भी किए हैं। सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि हम लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं।

बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है, उसे इसी तरह परेशान किया जाता है। यही कारण है कि हमारा देश नम्बर-1 नहीं बन पा रहा। लेकिन हमारे द्वारा जांच में पूरा सहयोग किया जाएगा ताकि सच्चाई सबके सामने आ सके।

हम यहां अच्छे काम रुकने नहीं देंगे : केजरीवाल

वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये लोग दिल्ली के विकास कार्य को रोकना चाहते हैं, इसीलिए छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। हम दिल्ली के अच्छे कामों को कभी भी रुकने नहीं देंगे।

आबकारी नीति का मामला

सीबीआई अधिकारियों का कहना है कि पिछले साल नवंबर में लाई गई दिल्ली आबकारी नीति के निर्माण और क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें : India Coronavirus Update : जानिए आज आए इतने केस

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags: