होम / Manish Sisodia Tihar Jail : अब ईडी करेगी मनीष सिसोदिया से पूछताछ

Manish Sisodia Tihar Jail : अब ईडी करेगी मनीष सिसोदिया से पूछताछ

• LAST UPDATED : March 7, 2023

इंडिया न्यूज, New Delhi (Manish Sisodia Tihar Jail) : दिल्ली शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया लगातार सुर्खियों में हैं। कल ही उन्हें 20 मार्च तक तिहाड़ जेल में भेज दिया गया है जिसके बाद आप कई विवादों में घिरती नजर आ रही है। बता दें कि अब सीबीआई के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी मनीष सिसोदिया से पूछताछ करेगी। जी हां, एऊ सिसोदिया से मनी लॉन्ड्रिंग केस में तिहाड़ जेल में पूछताछ करने वाला है। इतना ही नहीं, ED सिसोदिया का बयान रिकॉर्ड करने के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट से इजाजत मांगेगी। मालूम रहे कि इस केस में ईडी पहले ही हैदराबाद के शराब कारोबारी अरुण रामचंद्र पिल्लई को गिरफ्तार कर चुकी है। सिसोदिया को गिरफ्तार करने के बाद यह 11वीं गिरफ्तारी है।

मनीष सिसोदिया जेल में ये चीजें ले जा सकेंगे

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आज आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली आबकारी नीति मामले में 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं जेल में मनीष सिसोदिया एक चश्मा, भगवतगीता, डायरी और कलम भी ले जा सकेंगे, जी हां, सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल ने सिसोदिया के उस आवेदन को भी स्वीकार कर लिया, जिसमें उन्हें जेल के अंदर चश्मा, भगवद्गीता, एक डायरी और एक कलम मुहैया कराने की मांग की गई थी। विशेष न्यायाधीश ने सिसोदिया को निर्धारित दवाइयां लेने की भी अनुमति दी।

Connect With Us : Twitter, Facebook

 

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox