होम / Olympics 2024 : मनु भाकर ने फिर रचा इतिहास, ब्रॉन्ज मेडल पर किया कब्जा

Olympics 2024 : मनु भाकर ने फिर रचा इतिहास, ब्रॉन्ज मेडल पर किया कब्जा

• LAST UPDATED : July 30, 2024
  • एक ही ओलंपिक में झटके दो पदक, गांव में दादी और गांववासी खुशी से झूठ उठे

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Olympics 2024 : हरियाणा के झज्जर के गांव गोरिया गांव की बेटी शूटर मनु भाकर ने पेरिस ओलिंपिक में एक बार फिर इतिहास रच दिया है। गांव में एक-दूसरे को रंग लगाकर परिजन व गांव वाले खुशी के नाच रहे हैं। इतना ही नहीं, मनु की दादी भी झुमकर अपनी खुशी का इजहार कर रही हैं। बता दें कि मनु भाकर एक ही ओलिंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं। मनु और सरबजोत की भारतीय जोड़ी ने मंगलवार को 10 मीटर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट के ब्रॉन्ज मेडल मैच में कोरिया को 16-10 से हराया।

दो दिन पहले भी मनु ने जीता था पदक

मालूम रहे कि अभी दो दिन पूर्व ही मनु भाकर ने व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था। हरियाणा के झज्जर के गांव गोरिया गांव की बेटी शूटर मनु भाकर ने पेरिस ओलिंपिक में एक बार फिर इतिहास रच दिया है। इससे गांव में खुशियों की होली मनाई जा रही है। एक-दूसरे को रंग लगाकर परिजन व गांव वाले जश्न मना रहे हैं।

एक नजर उपलब्धियों पर …

  • साल 2017 में मनु ने केरल में नेशनल चेंपियनशिप में 9 स्वर्ण पदक जीतकर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। इसी वर्ष एशियाई जूनियर चेंपियनशिप में भाकर ने रजत पदक अपने नाम किया।
  • मैक्सिको के गुआदालाजरा में 2018 अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट शूटिंग वर्ल्ड कप के 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में, भाकर ने 2 बार के चैंपियन अलेजांद्रा ज़वाला को हराया। 2018 में आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में भी डबल स्वर्ण जीता। उसी वर्ष जब वे 16 साल की थीं तो उन्होंने 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता, अपने स्कोर के साथ साथ उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों में एक नया रिकॉर्ड भी स्थापित कर किया।
  • मई 2019 में, मनु ने म्यूनिख आईएसएसएफ़ विश्व कप में चौथे स्थान पर रहने के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में 2021 टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया।
  • इतना ही नहीं, अगस्त 2020 में मनु भाकर को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने एक वर्चुअल पुरस्कार समारोह में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें : Olympics 2024 : अंबाला के शूटर सरबजोत ने जीता कांस्य पदक

यह भी पढ़ें : Manu Bhakar : पेरिस में छा गई म्हारी छोरी मनु : पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने जीता पहला मेडल 

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox