होम / Manu-Aman in KBC : मनु भाकर और अमन सहरावत कौन बनेगा करोड़पति शो में पहुंचे

Manu-Aman in KBC : मनु भाकर और अमन सहरावत कौन बनेगा करोड़पति शो में पहुंचे

• LAST UPDATED : September 6, 2024
  • शो में दोनों खिलाड़ियों ने जीते 25 लाख रुपए

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manu-Aman in KBC : पेरिस ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता हरियाणा की मनु भाकर और अमन सहरावत कौन बनेगा करोड़पति के शो में पहुंचे। यहां पहुंचते ही पूरा इंडौर तालियों से गूंज उठा। इस शो में उन्होंने 25 लाख रुपए जीते जिसको मनु ने गांव गोरिया की यूनिवर्सल शिक्षा समिति और अमन ने चौधरी फाउंडेशन को समर्पित किए।

Manu-Aman in KBC : मनु ने शो में मोहब्बतें फिल्म का डायलॉग भी सुनाया

शो के दौरान महानायक अमिताभ बच्चन ने दोनों खिलाड़ियों ने एक-एक कर सवाल किए। इतना ही नहीं शो के दौरान ही अभिनेता दोनों से पूछा कि आखिर कैसे खेलों के सफर में आए। वहीं कार्यक्रम में मनु ने अमिताभ बच्चन की फिल्म मोहब्बतें का डायलॉग भी सुनाया।

परंपरा, प्रतिष्ठा और अनुशासन हमारे इस गुरुकुल के 3 स्तंभ हैं। इन तीनों के आधार पर हम तुम्हारा आगे आने वाला कल बता सकते हैं। इस पर मौजूद दर्शकों ने तालियां बजाकर मनु का हौसला बढ़ाया। बता दें कि वहीं शो पर मनु के माता-पिता और अमन की तरफ से भाई सागर और कोच प्रदीप आए हुए थे।

ये बोले खिलाड़ी अमन

अमन ने कहा कि अब उसका अगला लक्ष्य ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतना है। पेरिस ओलिंपिक को लेकर अमिताभ ने जब अमन से पूछा तो उसने बताया कि जिस खिलाड़ी के साथ उनका मुकाबला था, उसने उसे एक वर्ष पूर्व 10-0 से हराया था। वहीं अब पेरिस ओलिंपिक में उसने उसी खिलाड़ी को 10-0 से हराया। मनु भाकर ने भी कहा कि अगले ओलिंपिक में पदक का रंग बदलकर गोल्ड करना है। इस दौरान अमिताभ ने दोनों की ड्रेस की भी काफी तारीफ की।

Paris Paralympics में करनाल के कोच ने जीता गोल्ड मेडल

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT