India News Haryana (इंडिया न्यूज), Uttar Pradesh Hot Weather : उत्तर प्रदेश (UP) में लगातार भयंकर गर्मी से लोग काफी बेहाल हो चुके हैं। कल की बात करें तो प्रदेश में प्रचंड गर्मी और लू के कारण 51 लोगों की मौत हो गई है। अकेले बुंदेलखंड में भीषण गर्मी से 31 लोगों की जान गई है। इनमें महोबा में सबसे ज्यादा 8 लोग मारे गए। इसके अलावा हमीरपुर में 7, चित्रकूट में 6, फतेहपुर में 5, बांदा में 3 और जालौन में 2 लोग मारे गए हैं।
उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्से भीषण लू की चपेट में रहे। जिन इलाकों में लू नहीं रही, वहां गर्म हवा लू का अहसास करा रही थी। अधिकतम तापमान सामान्य से 7 डिग्री तक अधिक रहा। जबिक रात का पारा भी 6 डिग्री से अधिक दर्ज हुआ। पिछले कल प्रयागराज का अधिकतम तापमान 48.8 डिग्री पहुंच गया।
वहीं कानपुर 48.4 डिग्री के साथ दूसरा सबसे गर्म शहर रहा। मौसम विभाग के अनुसार इससे पहले छह जून 1979 को प्रयागराज में 48.8 डिग्री सेल्सियस पारा रिकार्ड हुआ था। पुराने लखनऊ और कुछ जगहों पर बुधवार को बूंदाबादी हुई, पर इससे राहत नहीं मिली।
राज्य के जिला बहराइच में लू से नानपारा व कैसरगंज तहसील क्षेत्र के 2 लोगों की मौत हो गई। इसी तरह प्रयागराज में एक दरोगा सहित 4 लोगों की मौत हो गई। ग्रेटर नोएडा में मेरठ के एक बुजुर्ग की लू लगने से मौत हो गई।
बलिया में एक महिला की मौत हो गई। इसके अलावा वाराणसी में छह, मिजार्पुर में 3, आजमगढ़, जौनपुर और सोनभद्र में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। आशंका है कि इन सभी लोगों की लू लगने से मौत हुई है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की असल वजह पता चल सकेगी।
मौसम विभाग ने आज से तापमान में गिरावट के आसार जताए हैं। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से आने वाली आर्द्र पुरवा हवाओं की सक्रियता बढ़ने से लखनऊ में आज बादलों की आवाजाही रहेगी। इसके साथ तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है।
यह भी पढ़ें : Farmer Shubhkaran Death Case : SIT करेगी शुभकरण की मौत की जांच
यह भी पढ़ें : Sunita Kejriwal : अरविंद केजरीवाल के बाद पत्नी सुनीता की बढ़ी मुश्किलें, दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की जनहित याचिका