होम / karnataka Container Falls : पैक करने के लिए रखे गए मक्के का कंटेनर गिरने से कई श्रमिक दबे

karnataka Container Falls : पैक करने के लिए रखे गए मक्के का कंटेनर गिरने से कई श्रमिक दबे

• LAST UPDATED : December 5, 2023

India News (इंडिया न्यूज), karnataka Container Falls, कर्नाटक : विजयपुरा में खाद्य उत्पाद बनाने वाले एक कारखाने में बोरियों में पैक करने के लिए रखे गए मक्के का एक विशाल कंटेनर पलट गया, जिससे कम से कम 12 श्रमिकों के उसके नीचे दब जाने की आशंका बताई जा रही है।  जिले के अधिकारियों के मुताबिक कंटेनर उलटने से गिरे मक्के के ढेर के नीचे से तीन लोगों को तो बाहर निकाल लिया गया है लेकिन अभी भी कई लोगों के ढेर के नीचे दबे होने की आशंका है।

हमारी प्राथमिकता लोगों को जल्द बाहर निकालने की

मौके पर पहुंचे विजयपुरा के प्रभारी मंत्री एमबी पाटिल ने आशंका व्यक्त की हे कि कम से कम आठ श्रमिकों की जान खतरे में है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारी प्राथमिकता ढेर के नीचे फंसे लोगों को यथाशीघ्र बाहर निकालने की है।’’

यह भी पढ़ें : Congress on Cyclone Michaung : चक्रवात से प्रभावित राज्यों को हरसंभव सहायता दे केंद्र सरकार : कांग्रेस

यह भी पढ़ें : Cyclone Michaung LIVE Updates : चेन्नई में अभी तक 8 लोगों की मौत, आज आंध्रप्रदेश से टकराएगा

यह भी पढ़ें : Murder Cases In India : देश में 2022 में हत्या के 28,522 मामले सामने आए : एनसीआरबी

Tags: