होम / Delhi Baby Care Center Fire : दिल्ली के विवेक विहार स्थित बेबी केयर सेंटर में लगी भीषण आग, 7 बच्चों की मौत

Delhi Baby Care Center Fire : दिल्ली के विवेक विहार स्थित बेबी केयर सेंटर में लगी भीषण आग, 7 बच्चों की मौत

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : May 26, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Delhi Baby Care Center Fire : दिल्ली के विवेक विहार इलाके में शनिवार देर रात्रि एक बेबी केयर सेंटर में भीषण आग लग गई। इस आगजनी की घटना में कम से कम 12 नवजात शिशुओं को वहां से निकाला गया। हालांकि 7 नवजातों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि 5 शिशु अस्पताल में भर्ती हैं। दिल्ली अग्निशमन विभाग के अनुसार उन्हें रात करीब 11:32 बजे एक फोन आया। इसके बाद 9 दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। अधिकारियों के अनुसार इमारत से 12 नवजात शिशुओं को निकाला गया।वहीं आशंका जताई जा रही है कि ऑक्सीजन सिलेंडर में ब्लास्ट के कारण आग लगी होगी, हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।

Delhi Baby Care Center Fire : आग पास की एक रेसिडेंशियल बिल्डिंग में भी फैल गई

बेबी केयर सेंटर में आग लगने के बाद पद्मश्री जितेंद्र सिंह शंती ने इंसानियत दिखाते हुए आग के अंदर जाकर बच्चों को बाहर निकाला। दिल्ली अग्निशमन सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि विवेक विहार में आईआईटी, ब्लॉक बी के पास एक शिशु देखभाल केंद्र से आग लगने की सूचना मिली थी। विभाग ने तत्परता से दमकल की कुल 9 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा और आग पर काबू पाया। वहां से 12 नवजात शिशुओं को बचाया गया, जिन्हें दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया। बेबी केयर सेंटर में लगी आग पास की एक रेसिडेंशियल बिल्डिंग में भी फैल गई थी। इस बिल्डिंग से 11-12 लोगों को बचाया गया है

आग लगने के कारणों का पता चला

वहीं दिल्ली अग्निशमन विभाग और पुलिस अधिकारियों के अनुसार फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हालांकि अब तक की जांच में पता चला है कि बेबी केयर सेंटर के पास किसी एंबुलेंस में ऑक्सीजन गैस की रिफिलिंग की जा रही थी। उसी दौरान धमाके की तेज आवाज सुनाई दी। ऐसे में आशंका है कि ऑक्सीजन सिलेंडर में ब्लास्ट के कारण आग लगी होगी। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।

 

दिल्ली में ही एक आवासीय बिल्डिंग में भी लगी आग

वहीं दूसरी ओर दिल्ली के शाहदरा इलाके के आजाद नगर वेस्ट में भी देर रात्रि एक आवासीय बिल्डिंग में आग लगने का मामला सामने आया था। यहां दमकल विभाग की कई गाड़ियां भेजी गई और 13 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 2 महिलाएं भी शामिल हैं। फायर ब्रिगेड ने 10 लोगों का रेस्क्यू किया है। इनमें 3 लोग झुलसने से घायल हो गए।

दिल्ली अग्निशमन विभाग की मानें तो शनिवार और रविवार की दरमियानी रात में करीब 2:35 बजे उन्हें आग की सूचना मिली, जिसके बाद तुरंत 5 फायर ब्रिगेड को घटनास्थल पर रवाना किया गया। बताया जा रहा है कि आग इंडियन बैंक के पास की गली नंबर 1 की बिल्डिंग में लगी थी। बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर स्थित पार्किंग में 11 दोपहिया वाहनों में आग लगी थी, जो धीरे-धीरे पहली मंजिल तक फैल गई। फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। घायल अस्पताल में उपचाराधीन है।

 

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Candidate’s Daughter-In-law Commits Suicide : मोहाली में लोकसभा प्रत्याशी की पुत्रवधू ने फांसी लगाकर की आत्महत्या  

यह भी पढ़ें : Argument Between BJP And Congress Supporters : अंबाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर को नाली में फेंकने पर हो गया बवाल

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Panipat Police ने युवाओं के लिए कराई वॉलीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता, जिला के नशा मुक्त 104 गांवों के सरपंचों को किया सम्मानित
Good Governance Day : सुशासन में शीर्ष प्रदर्शन करने वाला जिला बना ‘कैथल’ सीएम ने डिजिटल सुधारों में अग्रणी विभागों को राज्य एवं जिला स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए
DGP Haryana ने 32 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, कहा – अधिकारी व कर्मचारी के लिए उसकी कर्मभूमि ही उसका सबसे बड़ा धार्मिक स्थल 
Good Governance Day पर प्रदेश में विभिन्न जगहों पर हुए कार्यक्रम, सुशासन में श्रेष्ठ भूमिका निभाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया सम्मानित
Jagadguru Swami Brahmanand के 116वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत, ब्रह्मानंद को खूबियों का किया बखान
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT