India News Haryana (इंडिया न्यूज), Delhi Baby Care Center Fire : दिल्ली के विवेक विहार इलाके में शनिवार देर रात्रि एक बेबी केयर सेंटर में भीषण आग लग गई। इस आगजनी की घटना में कम से कम 12 नवजात शिशुओं को वहां से निकाला गया। हालांकि 7 नवजातों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि 5 शिशु अस्पताल में भर्ती हैं। दिल्ली अग्निशमन विभाग के अनुसार उन्हें रात करीब 11:32 बजे एक फोन आया। इसके बाद 9 दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। अधिकारियों के अनुसार इमारत से 12 नवजात शिशुओं को निकाला गया।वहीं आशंका जताई जा रही है कि ऑक्सीजन सिलेंडर में ब्लास्ट के कारण आग लगी होगी, हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।
बेबी केयर सेंटर में आग लगने के बाद पद्मश्री जितेंद्र सिंह शंती ने इंसानियत दिखाते हुए आग के अंदर जाकर बच्चों को बाहर निकाला। दिल्ली अग्निशमन सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि विवेक विहार में आईआईटी, ब्लॉक बी के पास एक शिशु देखभाल केंद्र से आग लगने की सूचना मिली थी। विभाग ने तत्परता से दमकल की कुल 9 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा और आग पर काबू पाया। वहां से 12 नवजात शिशुओं को बचाया गया, जिन्हें दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया। बेबी केयर सेंटर में लगी आग पास की एक रेसिडेंशियल बिल्डिंग में भी फैल गई थी। इस बिल्डिंग से 11-12 लोगों को बचाया गया है
वहीं दिल्ली अग्निशमन विभाग और पुलिस अधिकारियों के अनुसार फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हालांकि अब तक की जांच में पता चला है कि बेबी केयर सेंटर के पास किसी एंबुलेंस में ऑक्सीजन गैस की रिफिलिंग की जा रही थी। उसी दौरान धमाके की तेज आवाज सुनाई दी। ऐसे में आशंका है कि ऑक्सीजन सिलेंडर में ब्लास्ट के कारण आग लगी होगी। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।
वहीं दूसरी ओर दिल्ली के शाहदरा इलाके के आजाद नगर वेस्ट में भी देर रात्रि एक आवासीय बिल्डिंग में आग लगने का मामला सामने आया था। यहां दमकल विभाग की कई गाड़ियां भेजी गई और 13 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 2 महिलाएं भी शामिल हैं। फायर ब्रिगेड ने 10 लोगों का रेस्क्यू किया है। इनमें 3 लोग झुलसने से घायल हो गए।
दिल्ली अग्निशमन विभाग की मानें तो शनिवार और रविवार की दरमियानी रात में करीब 2:35 बजे उन्हें आग की सूचना मिली, जिसके बाद तुरंत 5 फायर ब्रिगेड को घटनास्थल पर रवाना किया गया। बताया जा रहा है कि आग इंडियन बैंक के पास की गली नंबर 1 की बिल्डिंग में लगी थी। बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर स्थित पार्किंग में 11 दोपहिया वाहनों में आग लगी थी, जो धीरे-धीरे पहली मंजिल तक फैल गई। फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। घायल अस्पताल में उपचाराधीन है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rail Roko Protests : किसानों का रेल रोको प्रदर्शन शुरू…
पवन शर्मा, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Congress Chandigarh Protest : हरियाणा में विधानसभा चुनाव…
यूरिक एसिड हमारे शरीर में बनने वाला एक नैचुरल वेस्ट प्रोडक्ट है, जो प्यूरीन नामक…
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी और तनावपूर्ण माहौल में हृदय संबंधी समस्याएं तेजी से बढ़…
सोहना नगरपरिषद चेयरपर्सन अंजू देवी की माननीय हाईकोर्ट ने दायर याचिका को खारिज कर दिया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jammu Kashmir : जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा में भारतीय…