देश

Delhi Baby Care Center Fire : दिल्ली के विवेक विहार स्थित बेबी केयर सेंटर में लगी भीषण आग, 7 बच्चों की मौत

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Delhi Baby Care Center Fire : दिल्ली के विवेक विहार इलाके में शनिवार देर रात्रि एक बेबी केयर सेंटर में भीषण आग लग गई। इस आगजनी की घटना में कम से कम 12 नवजात शिशुओं को वहां से निकाला गया। हालांकि 7 नवजातों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि 5 शिशु अस्पताल में भर्ती हैं। दिल्ली अग्निशमन विभाग के अनुसार उन्हें रात करीब 11:32 बजे एक फोन आया। इसके बाद 9 दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। अधिकारियों के अनुसार इमारत से 12 नवजात शिशुओं को निकाला गया।वहीं आशंका जताई जा रही है कि ऑक्सीजन सिलेंडर में ब्लास्ट के कारण आग लगी होगी, हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।

Delhi Baby Care Center Fire : आग पास की एक रेसिडेंशियल बिल्डिंग में भी फैल गई

बेबी केयर सेंटर में आग लगने के बाद पद्मश्री जितेंद्र सिंह शंती ने इंसानियत दिखाते हुए आग के अंदर जाकर बच्चों को बाहर निकाला। दिल्ली अग्निशमन सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि विवेक विहार में आईआईटी, ब्लॉक बी के पास एक शिशु देखभाल केंद्र से आग लगने की सूचना मिली थी। विभाग ने तत्परता से दमकल की कुल 9 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा और आग पर काबू पाया। वहां से 12 नवजात शिशुओं को बचाया गया, जिन्हें दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया। बेबी केयर सेंटर में लगी आग पास की एक रेसिडेंशियल बिल्डिंग में भी फैल गई थी। इस बिल्डिंग से 11-12 लोगों को बचाया गया है

आग लगने के कारणों का पता चला

वहीं दिल्ली अग्निशमन विभाग और पुलिस अधिकारियों के अनुसार फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हालांकि अब तक की जांच में पता चला है कि बेबी केयर सेंटर के पास किसी एंबुलेंस में ऑक्सीजन गैस की रिफिलिंग की जा रही थी। उसी दौरान धमाके की तेज आवाज सुनाई दी। ऐसे में आशंका है कि ऑक्सीजन सिलेंडर में ब्लास्ट के कारण आग लगी होगी। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।

 

दिल्ली में ही एक आवासीय बिल्डिंग में भी लगी आग

वहीं दूसरी ओर दिल्ली के शाहदरा इलाके के आजाद नगर वेस्ट में भी देर रात्रि एक आवासीय बिल्डिंग में आग लगने का मामला सामने आया था। यहां दमकल विभाग की कई गाड़ियां भेजी गई और 13 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 2 महिलाएं भी शामिल हैं। फायर ब्रिगेड ने 10 लोगों का रेस्क्यू किया है। इनमें 3 लोग झुलसने से घायल हो गए।

दिल्ली अग्निशमन विभाग की मानें तो शनिवार और रविवार की दरमियानी रात में करीब 2:35 बजे उन्हें आग की सूचना मिली, जिसके बाद तुरंत 5 फायर ब्रिगेड को घटनास्थल पर रवाना किया गया। बताया जा रहा है कि आग इंडियन बैंक के पास की गली नंबर 1 की बिल्डिंग में लगी थी। बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर स्थित पार्किंग में 11 दोपहिया वाहनों में आग लगी थी, जो धीरे-धीरे पहली मंजिल तक फैल गई। फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। घायल अस्पताल में उपचाराधीन है।

 

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Candidate’s Daughter-In-law Commits Suicide : मोहाली में लोकसभा प्रत्याशी की पुत्रवधू ने फांसी लगाकर की आत्महत्या  

यह भी पढ़ें : Argument Between BJP And Congress Supporters : अंबाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर को नाली में फेंकने पर हो गया बवाल

Anurekha Lambra

Share
Published by
Anurekha Lambra

Recent Posts

Deepender Hooda : Assembly Elections में जनता करेगी BJP का लाइसेंस रद्द

कहा : हरियाणा में कांग्रेस सरकार महिलाओं को 2000, बुजुर्गों, दिव्यांगों, विधवाओं को 6000 रुपये…

3 hours ago

CM Nayab Saini Announced तीसरी बार भाजपा सरकार बनने पर पट्टीदारों के नाम करेंगे पंचायत की जमीनें

कांग्रेस के झूठे वादों पर मुख्यमंत्री सैनी का हमला, कहा-हिमाचल, कर्नाटक, तेलंगाना में वादों का…

4 hours ago

Mahipal Dhanda : आपसी भाईचारा व देश की एकता को मजबूत बनाएं रखने के लिए भाजपा ही एक विकल्प

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mahipal Dhanda : आपसी भाई-चारा, सर्व समाज का विकास, और देश…

4 hours ago

Arjun Ram Meghwal : हुड्डा और उनके समर्थकों ने कुमारी सैलजा का जो अपमान किया, उसे हरियाणा की जनता कभी नहीं भूलेगी

गांधी परिवार के मन में खोट, आरक्षण को करना चाहते हैं खत्म कांग्रेस पार्टी की…

5 hours ago