होम / मणिपुर में भुस्खलन: 55 जवान दबे, 6 के शव मिले

मणिपुर में भुस्खलन: 55 जवान दबे, 6 के शव मिले

• LAST UPDATED : June 30, 2022

इंडिया न्यूज, Manipur News: देशभर के कई राज्यों में मॉनसून दस्तकर दे चुका है। पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में लगातार भारी बारिश हो रही है, जिस कारण बुधवार रात तुपुल रेलवे स्टेशन के पास भूस्खलन की चपेट में आम लोगों के साथ टेरिटोरियल आर्मी के 50 से ज्यादा जवान आ गए। अब तक 6 लोगों के शव बरामद किए गए हैं, जबकि कई लोग मलबे में दबे हैं। वहीं मलबा गिरने के कारण इजेई नदी भी अवरुद्ध हो गई है।

डिप्टी कमिश्नर ने जारी की एडवाइजरी

हालात को देखते हुए नोनी के डिप्टी कमिश्नर द्वारा एक एडवाइजरी जारी कर दी गई है जिसमें कहा गया कि टुपुल यार्ड रेलवे निर्माण शिविर में दुर्भाग्यपूर्ण भूस्खलन हुआ है जिसके कारण 50 लोग मलबे में दब गए हैं, जबकि 6 लोगों के शव बरामद हुए हैं। इजेई नदी का प्रवाह भी बाधित हो गया है जिस कारण निचले इलाकों में भी पानी भरने की संभावना जताई जा रही है।

रेलवे लाइन के निर्माण के दौरान घटी घटना

बता दें कि जिरीबाम को इंफाल से जोड़ने को लेकर एक रेलवे लाइन का निर्माण हो रहा था, जिसकी सुरक्षा के लिए 107 टेरिटोरियल आर्मी के जवान तैनात थे कि बुधवार रात अचानक भारी भूस्खलन हो गया, जिसमें कई जवान दब गए।

यह भी पढ़ें : भारत में 130 दिन बाद कोरोना का जंप, 18819 नए केस

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags: