इंडिया न्यूज, Jammu News (Mata Vaishno Devi Dham) : जम्मू में श्री माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) के दर्शन को जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। जी हां, यहा श्रद्धालुओं को रहने के लिए अब माता के भवन के अंदर ही दुर्गा भवन (Durga Bhawan) तैयार किया जा रहा है जिसमें 3000 श्रद्धालु निशुल्क रूक सकेंगे। श्राइन बोर्ड का कहना है कि 25 सितंबर को इस भवन का शुभारंभ कर दिया जाएगा।
बता दें कि वैसे तो माता वैष्णो देवी भवन पर श्रद्धालुओं के रूकने के लिए अभी कई रिहायशी भवन जैसे मुख्य भवन कॉम्प्लेक्स, न्यू कालिका भवन, कालिका भवन, वैष्णवी व गौरी भवन, मनोकामना भवन आदि की व्यवस्था है जिसमें किराया होता है। लेकिन श्रद्धालुओं को अब खुशी होगी कि अब माता के भवन में दुर्गा भवन तैयार किया जा रहा है जिसमें तीन हजार श्रद्धालु रूक सकेंगे।
देश से ही नहीं विदेशों से भी यहां जम्मू में श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए आते हैं। अब नई व्यवस्था में दरबार तक पहुंचने के लिए आरएफआईडी कार्ड (RFID Card) सुविधा शुरू कर दी गई है। जिससे श्रद्धालु माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड टीम की नजरों में रहेंगे।
जानकारी दे दें कि अब यहां कटरा से माता वैष्णो देवी के भवन तक तीन मार्गों तक सेंसर लगाए गए हैं और 25 आरएफआईडी काउंटर खोले गए हैं। इस साल नव वर्ष पर माता के दरबार में भगदड़ मच गई थी जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी। इसी कारण अब आपदा में हर यात्री को भगदड़ और आपदा से बचाने के लिए ये कार्ड काफी लाभदायक रहेगा।
यह भी पढ़ें : INS Vikrant 2022 : देश को समर्पित आईएनएस विक्रांत, नौसेना की ताकत बढ़ेगी : प्रधानमंत्री
हरियाणा सरकार का बताया हनीमून पीरियड, कहा- घोषणाएं ज्यादा काम कर रही सरकार, स्पष्टीकरण दे…
मोहनलाल बड़ौली ने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 24 एसपी फसलों को लेकर बनाया कानून…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Chaudhary Charan Singh : हिसार के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Dallewal : हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता आज…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Good News : जींद से चंडीगढ़ सफर करने वाले यात्रियों के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), BSF Jawan Sunil Pehlwan Martyred : हरियाणा के रोहतक जिले के…