India News (इंडिया न्यूज),Media is a Democracy, दिल्ली : कोझिकोड प्रेस क्लब के गोल्डन जुबली कार्यक्रम में केरल हाईकोर्ट के जस्टिस रामचंद्रन ने कहा कि बगैर मीडिया के हमारे फैसले और आदेश का कोई मतलब नहीं है। साथ ही उन्होंने ‘प्रेस को अपने आप में लोकतंत्र’ बताया है। ‘लोकतांत्रिक भारत में प्रेस की अहमियत’ विषय पर बात की। उन्होंने कहा, ‘मैं लोगों की नब्ज जानने के लिए प्रेस पर भरोसा करता हूं और मैं हमेशा कहता हूं कि जब तक लोगों को इसके बारे में पता नहीं होगा, हमारे आदेश और फैसले बेकार हैं। अगर प्रेस न्यायपालिका का बॉयकॉट कर दे या रिपोर्ट न करें, तो हमारे फैसले केवल रिपोर्टिंग जनरल में सिमट कर रह जाएंगे।’
दरअसल, मीडिया में जस्टिस रामचंद्रन के बयान को सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस हिमा कोहली के बयान का जवाब माना जा रहा है, क्यों कि जस्टिस हिमा कोहली ने हाल ही में कहा था मीडिया का सेल्फ रेग्युलेशन जैसा कुछ नहीं बचा है।
मीडिया पर प्रतिबंध को लेकर जस्टिस ने रामचंद्रन ने कहा,’कल्पना कीजिए कि प्रेस पर प्रतिबंध लग गया या क्वारंटाइन कर दिया गया है। ऐसे में हमें बिल्कुल मालूम नहीं होगा कि हम क्या चाहते हैं और कार्यपालिका को भी नहीं पता होगा कि जनता क्या चाहती है। इससे बगावत और विद्रोह होंगे। अगर आप टुनीशिया की जेसमीन रिवोल्यूशन पर गौर करेंगे तो पाएंगे कि कैसे लोग अपनी बात नहीं रख पा रहे थे, जिसकी वजह से वो रिजोल्यूसन बढ़ गया।’
जस्टिस रामचंद्रन ने आगे कहा, ‘जिन फैसलों पर चर्चा होती है, तो उसकी वजह प्रेस है। यह प्रेस की अहमियत है।’ उन्होंने कहा कि मीडिया के जरिए ही हमें पता चलता है कि हम अच्छा काम कर रहे हैं या नहीं। जस्टिस ने कहा, ‘हम प्रेस को चौथा स्तंभ बताते हैं, क्योंकि संप्रभुता की ताकत को समझते हैं।’ उन्होंने कहा कि कोई भी तीन पैर वाला स्टूल टिका नहीं रह पाएगा, हमें चौथा पैर मीडिया चाहिए, जो पूरे सिस्टम को स्थिरता देता है।
यह भी पढ़ें : Justice Suryakant: भारत मध्यस्थता और विवाद समाधान के लिए पसंदीदा स्थान बन रहा है: जस्टिस सूर्यकांत
यह भी पढ़ें : Asaram Bapu : राजस्थान हाईकोर्ट से आसाराम बापू को मिली जमानत