होम / Meeting Of BJP Parliamentary Committee खुद को बदले नहीं तो हम करेंगे बदलाव : मोदी

Meeting Of BJP Parliamentary Committee खुद को बदले नहीं तो हम करेंगे बदलाव : मोदी

• LAST UPDATED : December 7, 2021

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Meeting Of BJP Parliamentary Committee भारतीय जनता पार्टी की पार्लियामेंटरी पार्टी बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सभी सांसदों को दो-टूक नसीहत दे डाली। मोदी ने सदन से गायब रहने वाले सांसदों को कहा कि आप खुद को बदलिए, नहीं तो हम बदलाव करेंगे। कड़े शब्दों में पीएम ने कहा कि सभी अनुशासन में रहें, समय से आएं। साथ ही यह भी कहा कि बच्चों की तरह बर्ताव न करें।

सभी सांसद बैठकों में नियमित रहें (Meeting Of BJP Parliamentary Committee)

मोदी ने यह भी कहा कि संसद की कार्यवाही और बैठकों में नियमित तौर पर सभी सांसद रहें और लोगों के भले के लिए आगे बढ़कर काम करें। उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए अच्छा नहीं है कि मैं आपकी अनुशासनहीनता को लेकर हर समय परेशान रहूं और आपको बच्चों की तरह ट्रीट करूं। मोदी ने पुन: एक बात कही कि बच्चों को भी एक ही बात कई बार कही जाए तो उन्हें भी पसंद नहीं आती।

सभी को दी सूर्य नमस्कार की नसीहद (Meeting Of BJP Parliamentary Committee)

प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों को सूर्य नमस्कार करने की भी सलाह दी और कहा कि आप सभी सूर्य नमस्कार करें और संसद में अटेंडेंस की प्रतियोगिता में भाग लें। इससे आप सभी स्वस्थ रहेंगे। इससे पहले बैठक शुरू होने पर पीएम मोदी का सम्मान किया गया। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, विदेश मंत्री एस जयशंकर और संसदीय कामकाज के मंत्री प्रह्लाद जोशी मौजूद थे।

Also Read: Omicron variant Case In India अभी तक कुल केस 23

Connect With Us : Twitter Facebook