इंडिया न्यूज, New Delhi (Mehbooba Mufti detained) : पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) को जम्मू-कश्मीर में चल रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान के विरोध में दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है। बता दें कि पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ महबूबा की रेलवे भवन से संसद भवन तक मार्च करने की योजना थी।
जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री हमबूबा मुफ्ती जम्मू-कश्मीर प्रशासन की बुलडोजर नीति के बारे में विपक्षी दलों को सूचित करना चाह रही थी लेकिन दिल्ली पुलिस ने सरकार के इशारे पर उन्हें व उनके कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। इसके बाद उन्हें जंतर-मंतर ले जाया गया।
वहीं जब पुलिस ने महबूबा मुफ्ती को हिरासत में लिया तो उन्होंने कहा कि अगर हम संसद नहीं जा सकते तो मुझे आश्चर्य है कि हमें कहां जाना चाहिए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि क्या हमें संयुक्त राष्ट्र में अपनी शिकायतों का निवारण करवाने के लिए जाना होगा। आज ऐसा लग रहा है कि आमजन की आवाज को दबाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : Distressing Stories Of Turkey Syria : दर्द की दास्तां जारी, मलबे में फंसी महिला ने बच्ची को जन्म देकर तोड़ा दम
यह भी पढ़ें : Kuno National Park के बेड़े में 12 चीते और होंगे शामिल