इंडिया न्यूज़, Haryana: भारत में लग्जरी कारों की बात करें तो मर्सिडीज बेंज का नाम जरूर आएगा। जो लोग Mercedes-Benz कार खरीदना चाहते हैं, उन्हें इसके लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे क्योंकि Mercedes-Benz की कारें काफी महंगी होती हैं। ऐसे में जिन लोगों का बजट कम है वे पुरानी मर्सिडीज-बेंज कार खरीद सकते हैं। अगर आप कोई पुरानी मर्सिडीज-बेंज कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको ऐसी दो कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें से एक की कीमत करीब 10 लाख रुपये (थोड़ी ज्यादा) है।
यहां 2013 मर्सिडीज बेंज ई क्लास ई 220 सीडीआई एलिगेंस ऑटोमैटिक को 10,68,000 रुपये में सूचीबद्ध किया गया है। हालांकि, यह एक पुरानी कार है इसलिए प्राइस नेगोशिएशन संभव है। कार 2013 मॉडल की है और अब तक 53,524 किलोमीटर चल चुकी है। इसमें डीजल इंजन है। ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि यह कार दिल्ली-एनसीआर में ज्यादा दिन नहीं चलेगी क्योंकि यह 10 साल पुरानी होने वाली है और 10 साल पुरानी डीजल कारों को दिल्ली-एनसीआर में चलाने की अनुमति नहीं है। कार का नंबर हरियाणा का है। एक अन्य 2014 मर्सिडीज बेंज सी क्लास सी 200 अवंतगार्डे ऑटोमैटिक भी यहां 18,54,000 रुपये में सूचीबद्ध है। 2014 मॉडल की यह कार अब तक 38,381 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है। इसमें पेट्रोल इंजन है और इसका नंबर उत्तर प्रदेश का है। दिल्ली-एनसीआर में पेट्रोल इंजन वाली कारें 15 साल तक चल सकती हैं। इसलिए अगर कोई ग्राहक इस कार को दिल्ली-एनसीआर में इस्तेमाल करने के मकसद से खरीदना चाहता है तो वह ऐसा कर सकता है।
यह भी पढ़ें : 5G technology: का उपयोग गुड गवर्नेंस के लिये करेंगे: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान