इंडिया न्यूज, हरिद्वार।
Mi 17 Helicopter Crash एमआई-17 हेलिकॉप्टर क्रैश में हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, पत्नी मधुलिका सहित कुल 13 लोग की मौत हुई थी। हादसे के कारण पूरा देश शोक लहर में डूबा हुआ है। शुक्रवार देर शाम को बिपिन रावत और पत्नी मधुलिका दोनों का एक ही अर्थी पर दिल्ली के श्मशानघाट में संस्कार किया गया। देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत एवं उनकी पत्नी की अस्थियां शनिवार को हरिद्वार गंगा में विसर्जित की जाएंगी।
रावत और उनकी पत्नी की पूरे सैन्य सम्मान के साथ गंगा में अस्थियां विसर्जित की जाएंगी, उस दौरान वीआईपी घाट पर सेना का बैंड और टुकड़ियां भी मौजूद रहेंगी। जानकारी हुई है कि उस दौरान प्रेस और मीडिया घाट से बाहर ही होगा।
इस बारे में जानकारी देते हुए डीएम विनय शंकर पांडेय ने बताया कि अस्थियों को उनकी बेटियां कृतिका व तारिणी और परिवार के अन्य सदस्य हरिद्वार लेकर आएंगे। वीआईपी घाट पर ही अस्थियां विसर्जित की जाएंगी। डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट के पहुंचने की भी संभावना है।
श्रीमहंत हरिगिरि ने कहा इस दुख की घड़ी में पूरा संत समाज एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद दिवंगत शहीदों के परिजनों एवं राष्ट्र के साथ दृढता से खड़ा है। उन्होंने कहा कि अमर शहीद जनरल बिपिन रावत उत्तराखंड के अनमोल रत्न थे। उन्होंने यह भी बताया कि उत्तराखंड सरकार जनरल बिपिन रावत की स्मृति में भव्य स्मारक बनाए। यदि सरकार अखाड़ा परिषद को जमीन उपलब्ध करवा देती है तो अखाड़ा परिषद समस्त अखाड़ों और साधु-संतों के सहयोग से भव्य स्मारक एवं धाम बनाएंगे।
Read More : Air Crash History जानें कितनी हस्तियां अभी तक जान गवा चुकीं
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat SP Lokendra Singh : नशा मुक्त अभियान के तहत जिला…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), IPS Officers Transfer : हरियाणा सरकार ने हरियाणा सिविल सचिवालय सेवा…
योजना की शुरुआत से अब तक 20,399 पात्र परिवारों को 763.69 करोड़ रुपये की सहायता…
ग्राम सचिवों को बनाया जाएगा स्वच्छ भारत मिशन का नोडल अधिकारी खंड विकास पंचायत अधिकारी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kumari Selja : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yamunanagar Double Murder Case : हरियाणा के यमुनानगर में गुरुवार को…