होम / MIG 21 Crash : मिग-21 फाइटर जेट मकान पर गिरा, 3 महिलाओं की मौत

MIG 21 Crash : मिग-21 फाइटर जेट मकान पर गिरा, 3 महिलाओं की मौत

• LAST UPDATED : May 8, 2023

India News, (इंडिया न्यूज), MIG 21 Crash, राजस्थान : हनुमानगढ़ में सोमवार को सुबह मिग-21 फाइटर जेट बहलोल नगर इलाके में एक घर पर क्रैश हो गया। इस हादसे में घर में 3 महिलाओं की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पायलट राहुल अरोड़ा (25) ने पैराशूट से कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं जो महिलाएं मारी गई हैं, उनमें बंतो (60), बशोकौर (45) और लीला देवी (55) शामिल हैं।

सूतरगढ़ एयरपोर्ट से 25 किमी दूर मिला फाइटर जेट का पायलट

एयरफोर्स ने कहा, “मिग-21 ट्रेनिंग उड़ान पर था। इस दौरान उसने एयरक्राफ्ट संभालने का काफी प्रयास किया। जब वह ऐसा नहीं कर पाया तो उसने विमान से इजेक्ट करने का फैसला किया और विमान एक घर पर क्रैश हो गया वहीं पायलट को जब ढूंडने का प्रयास किया गया तो सूरतगढ़ एयरबेस से 25 किलोमीटर दूर पायलट मामूली चोटों के साथ मिला। हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें : Rajnath Chandigarh Visit Update : रक्षा मंत्री ने वायु सेना विरासत केंद्र का किया उद्घाटन

यह भी पढ़ें : Manipur Violence : हरियाणा के 8 विद्यार्थी मणिपुर में फंसे

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT