होम / MiG-21 Fighter Jet Crash: राजस्थान में दो पायलट शहीद

MiG-21 Fighter Jet Crash: राजस्थान में दो पायलट शहीद

• LAST UPDATED : July 29, 2022

इंडिया न्यूज, Rajasthan News (MiG-21 Fighter Jet Crash): राजस्थान में बाड़मेर के गांव में भीमड़ा गुरुवार की रात्रि वायु सेना का एक फाइटर जेट MIG-21 बायसन (ट्रेनर एयरक्राफ्ट) क्रैश होने का मामला सामने आया है।

जैसे ही मिग-21 क्रैश हुआ तो कई किलोमीटर तक धरती में कंपन हुई। जैसे ही मालूम हुआ कि मिग-21 क्रैश हुआ तो लोग घटनास्थल की ओर दौड़े। फाइटर जेट आग की लपटों में घिर चुका था। वहीं इस हादसे में विमान में सवार दोनों पायलट शहीद हो गए। MIG Fighter Crash in Rajasthan

घटनास्थल पर पहुंचे सैकड़ों जवान (MiG-21 Fighter Jet Crash)

वहीं जैसे ही हादसे की जानकारी मिली तो देर रात ही एयरफोर्स ने घटनास्थल के आधा किलोमीटर इलाके को कब्जे में ले लिया। एयरफोर्स बिखरे हुए मलबे को इकट्ठा करने और घटना की जांच-पड़ताल में जुटी है। बता दें कि मौके पर 100 से ज्यादा जवान और एयरफोर्स अधिकारी मौके रहे। IAF MIG Fighter Plane crash news today

MiG-21 Fighter Jet Crash

MiG-21 Fighter Jet Crash

हादसास्थल पर 15 फीट गहरा गड्ढा

हादसा स्थल पर कुछ वीडियो सामने आए हैं जिससे देखकर पता चलता है कि उक्त स्थल पर 15 फिट गड्ढा हो गया है। विमान की टूटे-फूटे पुर्जे इधर-उधर बिखरे नजर आए। हादसा स्थल पर ही मोबाइल भी टूटकर गिरा हुआ मिला। यह भी जानकारी सामने आई है कि इस विमान के क्रैश होने से एक मकान भी क्षतिग्रस्त हुअ है।

राजनाथ सिंह ने जताया शोक, कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश

वायु दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है। साथ ही, जान गंवाने वालों के परिवार के प्रति शोक संवेदना जताई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर से हादसे को लेकर बातचीत की।

पहले भी हो चुके हैं हादसे

अगर बात करे यहां के हादसों की तो 12 फरवरी 2013 को, 7 जून 2013, 15 जुलाई 2013, 27 जनवरी 2015, 10 सितंबर 2016, 15 मार्च 2017 और 25 अगस्त 2021 को भी विमान क्रैश हुए हैं।

यह भी पढ़ें : Haryana Corona Update: हरियाणा में फिर बढ़ा कोरोना, 24 घंटे में मिले 660 नए मामले

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags: