इंडिया न्यूज, Goa News (Mig 29k Crash) : गोवा में आज एक लड़ाकू विमान मिग के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने का मामला सामने आया है। जी हां, लड़ाकू विमान मिग-29K आज गोवा में हादसे का शिकार हो गया। मालूम हुआ है कि यह हादसा उस समय हुआ जब विमान ने गोवा के तट पर नियमित उड़ान भरी थी। जानकारी सामने आई है कि मिग-29 K के उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद विमान क्रैश हो गया।
सूत्रों के हवाले से मालूम हुआ कि हादसा तकनीकी खराबी के कारण हुआ है। फिलहाल हादसे में मिग-29K के पायलट सुरक्षित है। इंडियन नेवी ने बताया कि हादसा तब हुआ जब फाइटर प्लेन बेस की तरफ वापस लौट रहा था।
वहीं जैसे ही मिग-29K के क्रैश होने की की खबर मिल तो तुरंत घटनास्थल पर रेस्क्यू आपरेशन चलाया गया। इस दौरान पायलट को सुरक्षित निकाल लिया गया है। घटना के कारणों की जांच के लिए बोर्ड आफ इंक्वायरी (बीओआई) को आदेश दिया गया है।
ये भी पढ़ें : Gas Cylinder Explosion : घरेलू सिलेंडर फटा, 7 लोग गंभीर
ये भी पढ़ें : Haryana Corona Update Today : जानिये प्रदेश में आज इतने केस
ये भी पढ़ें : India Corona Today Update : भारत में आज केस 2000 के पार
ये भी पढ़ें : HSGPC : अभी कोई प्रधान नहीं, नई कमेटी का किया जाएगा गठन : झींडा