इंडिया न्यूज, Uttar Pradesh News (Mishap in Lucknow) : लखनऊ के हजरतगंज (Hazratganj) में शुक्रवार को भारी बारिश से एक बड़ी दुर्घटना में काफी जानी नुकसान होने का समाचार सामने आया है। बताया गया है कि दिलकुशा कॉलोनी में निर्माणाधीन दीवार गिर गई जिसकी चपेट में 11 लोग आ गए। इनमें से 2 बच्चों सहित 9 लोगों की मौत हो गई, वहीं दो लोग जख्मी हो गए।
जैसे ही दीवार धड़ाम से गिरी तो आवाज सुनकर लोग घटनास्थल की ओर भागे। हादसे से चीख पुकार मच गई। एक पल में 9 लोग अकाल मौत के मुंह में समा गए। लोगों ने अपने स्तर पर लोगों को निकालने का प्रयास किया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। वहीं जैसे ही प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस को इस बारे में जानकारी मिली तो वे भी तुरंत मौके पर पहुंचे और हादसे में मारे गए लोगों के शवों को अस्पताल में भिजवाया।
वहीं उक्त हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने गहरा शोक जताया और मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा की। योगी ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है वहीं अधिकारियों को घायलों को उचित इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिए। दिलकुशा कॉलोनी में पुरानी दीवार का निर्माण कार्य चल रहा था जिसके लिए मजदूर रुके हुए थे। दीवार का वह हिस्सा गिरा जो कि पहले मजबूती से खड़ा हुआ था।
जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार दिलकुशा ने बताया कि कल रात से हो रही बारिश के कारण निमार्णाधीन दीवार गिरने से हुई। दो घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टरों ने दोनों को खतरे के बाहर बताया गया है। वहीं मृतकों के परिजनों को आपदा राहत के अंतर्गत मुख्यमंत्री की ओर से 4-4 लाख रुपए देने की सहायता प्रदान करने की घोषणा की गई है।
यह भी पढ़ें : Haryana Corona Update: हरियाणा में आज 103 नए कोरोना मामले