होम / Modi Inaugurate New Circuit House 30 करोड़ रुपए की लागत से बना सर्किट हाउस

Modi Inaugurate New Circuit House 30 करोड़ रुपए की लागत से बना सर्किट हाउस

• LAST UPDATED : January 21, 2022

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Modi Inaugurate New Circuit House देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गुजरात के सोमनाथ मंदिर के पास बने एक नए सर्किट हाउस ( New Circuit House) का उद्घाटन कर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। इस दौरान संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भगवान सोमनाथ की आराधना में हमारे शास्त्रों में कहा कहा है- भक्तिप्रदानाय कृतावतारं, तं सोमनाथं शरणं प्रपद्ये। यानि भगवान सोमनाथ की कृपा अवतीर्ण होती है, कृपा के भंडार खुल जाते हैं।’

हर राज्य में पर्यटन क्षेत्र में कई संभावनाएं (Modi Inaugurate New Circuit House)

वहीं पीएम ने कहा कि अलग-अलग राज्यों, देश और दुनिया के अलग-अलग कोनों से सोमनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए प्रतिवर्ष करोड़ों श्रद्धालु आते हैं। यहां से श्रद्धालु एक नई सोच लेकर जाते हैं। सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट ने कोरोना काल में जिस तरह यात्रियों की देखभाल की, वह काफी सराहनीय है। हम दुनिया के कई देशों के बारे में सुनते हैं कि उसकी अर्थव्यवस्था में पर्यटन का योगदान कितना बड़ा है। हमारे यहां हर राज्य में, हर क्षेत्र में ऐसी ही अनंत संभावनाएं हैं।

पर्यटन बढ़ाने के लिए चार बातें आवश्यक New Circuit House

  1. पहला स्वच्छता- पहले हमारे पर्यटन स्थल, पवित्र तीर्थस्थल भी अस्वच्छ रहते थे। पर आज स्वच्छ भारत अभियान के कारण यह तस्वीर बिल्कुल बदल चुकी है।
  2. दूसरा तत्व है सुविधा। सुविधा परिवहन की, इंटरनेट की, मेडिकल व्यवस्था की यानि हर तरह की सुविधा लोगों को मिली चाहिए और इस सुविधा के लिए देश में चौतरफा काम हो रहा है।
  3. तीसरा महत्वपूर्ण पहलू है समय। आजकल 20-20 का दौर है। लोग कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा स्थान कवर करना चाहते हैं।
  4. चौथी बात है हमारी सोच। हमारी सोच का आधुनिक और इनोवेटिव होना जरूरी है, लेकिन साथ ही साथ हमें अपनी प्राचीन विरासत पर कितना गर्व है, ये बहुत मायने रखता है।

देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु आते हैं Circuit House

हर साल सोमनाथ मंदिर में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु आते हैं। मौजूदा सरकारी सुविधा मंदिर से काफी दूर है, इसीलिए यहां नए सर्किट हाउस की जरूरत थी। नया सर्किट हाउस लगभग 30 करोड़ रुपए की लागत से बना है और ये सोमनाथ मंदिर के पास ही है।

Also Read: Modi Popularity मोदी दुनिया के लोकप्रिय नेताओं की सूची में सबसे ऊपर

Connect With Us: Twitter Facebook