इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Modi Inaugurate New Circuit House देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गुजरात के सोमनाथ मंदिर के पास बने एक नए सर्किट हाउस ( New Circuit House) का उद्घाटन कर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। इस दौरान संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भगवान सोमनाथ की आराधना में हमारे शास्त्रों में कहा कहा है- भक्तिप्रदानाय कृतावतारं, तं सोमनाथं शरणं प्रपद्ये। यानि भगवान सोमनाथ की कृपा अवतीर्ण होती है, कृपा के भंडार खुल जाते हैं।’
वहीं पीएम ने कहा कि अलग-अलग राज्यों, देश और दुनिया के अलग-अलग कोनों से सोमनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए प्रतिवर्ष करोड़ों श्रद्धालु आते हैं। यहां से श्रद्धालु एक नई सोच लेकर जाते हैं। सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट ने कोरोना काल में जिस तरह यात्रियों की देखभाल की, वह काफी सराहनीय है। हम दुनिया के कई देशों के बारे में सुनते हैं कि उसकी अर्थव्यवस्था में पर्यटन का योगदान कितना बड़ा है। हमारे यहां हर राज्य में, हर क्षेत्र में ऐसी ही अनंत संभावनाएं हैं।
हर साल सोमनाथ मंदिर में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु आते हैं। मौजूदा सरकारी सुविधा मंदिर से काफी दूर है, इसीलिए यहां नए सर्किट हाउस की जरूरत थी। नया सर्किट हाउस लगभग 30 करोड़ रुपए की लागत से बना है और ये सोमनाथ मंदिर के पास ही है।
Also Read: Modi Popularity मोदी दुनिया के लोकप्रिय नेताओं की सूची में सबसे ऊपर