होम / Rozgar Mela : मोदी ने किया रोजगार मेले का शुभारंभ, जल्द भरे जाएंगे रिक्त पद

Rozgar Mela : मोदी ने किया रोजगार मेले का शुभारंभ, जल्द भरे जाएंगे रिक्त पद

• LAST UPDATED : October 22, 2022

इंडिया न्यूज, New Delhi (Rozgar Mela) : देश के पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज रोजगार मेले का शुभारंभ किया। अभियान के तहत अगले 18 माह में सभी रिक्त पदों को भर दिया जाएगा। इसके लिए केंद्र के सभी विभाग युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं।

रोजगार मेले के तहत देशभर से चयनित युवाओं को भारत सरकार के 38 मंत्रालयों व विभागों में नियुक्त किया जाएगा। बता दें कि प्रधानमंत्री ने जून में पहले ही केंद्र के सभी मंत्रालयों और विभागों को इस दिशा में काम करने का निर्देश दिया था।

भारत आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर

पीएम ने कहा कि आज देश में रोजगार के कई नए अवसर बन रहे हैं। गाड़ियों से लेकर मेट्रो कोच, ट्रेन के डिब्बे, डिफेंस के साजो-सामान तक अनेक सेक्टर में निर्यात तेजी से बढ़ रहा है। जिस कारण देश आत्मनिर्भर होता नजर आ रहा है। भारत में फैक्ट्रियां बढ़ रही हैं जिस कारण रोजगार के अवसर भी बढ़े हैं।

सेल्फ हेल्प ग्रुप से 8 करोड़ महिलाएं जुड़ी

वहीं पीएम ने महिला सशक्तीकरण पर कहा कि बीते वर्षों में सेल्फ हेल्प ग्रुप से लगभग 8 करोड़ महिलाएं जुड़ी हैं, जिन्हें भारत सरकार आर्थिक मदद दे रही हैं। ये करोड़ों महिलाएं अब अपने बनाए उत्पाद देशभर में बिक्री कर रही हैं जिससे वे अपनी आय बढ़ा रही हैं और अपने परिवार का पालन-पोषण कर रही हैं।

ये भी पढ़ें : Festival Season : मिलावटखोरों को नहीं बख्शेगी सरकार : मुख्यमंत्री

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox