इंडिया न्यूज, New Delhi (Rozgar Mela) : देश के पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज रोजगार मेले का शुभारंभ किया। अभियान के तहत अगले 18 माह में सभी रिक्त पदों को भर दिया जाएगा। इसके लिए केंद्र के सभी विभाग युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं।
रोजगार मेले के तहत देशभर से चयनित युवाओं को भारत सरकार के 38 मंत्रालयों व विभागों में नियुक्त किया जाएगा। बता दें कि प्रधानमंत्री ने जून में पहले ही केंद्र के सभी मंत्रालयों और विभागों को इस दिशा में काम करने का निर्देश दिया था।
पीएम ने कहा कि आज देश में रोजगार के कई नए अवसर बन रहे हैं। गाड़ियों से लेकर मेट्रो कोच, ट्रेन के डिब्बे, डिफेंस के साजो-सामान तक अनेक सेक्टर में निर्यात तेजी से बढ़ रहा है। जिस कारण देश आत्मनिर्भर होता नजर आ रहा है। भारत में फैक्ट्रियां बढ़ रही हैं जिस कारण रोजगार के अवसर भी बढ़े हैं।
वहीं पीएम ने महिला सशक्तीकरण पर कहा कि बीते वर्षों में सेल्फ हेल्प ग्रुप से लगभग 8 करोड़ महिलाएं जुड़ी हैं, जिन्हें भारत सरकार आर्थिक मदद दे रही हैं। ये करोड़ों महिलाएं अब अपने बनाए उत्पाद देशभर में बिक्री कर रही हैं जिससे वे अपनी आय बढ़ा रही हैं और अपने परिवार का पालन-पोषण कर रही हैं।
ये भी पढ़ें : Festival Season : मिलावटखोरों को नहीं बख्शेगी सरकार : मुख्यमंत्री
राजधानी लखनऊ से एक झंझोर कर रख देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल एक…
वैसे तो अक्सर लोग नए साल की शुरुआत पार्टियों से किया करते हैं। लेकिन हरियाणा…
2024 में हरियाणा में कुछ ऐसी चीजें हुईं जो इतिहास के पन्नों पर लिखीं जाएंगी।…
सोशल मीडिया पर लगातार कुछ न कुछ वायरल होता रहता है और वो वायरल वीडियो…
आज से नए साल का आगाज हो चुका है। लेकिन हरियाणा के कई जिलों में…
उपायुक्त डॉ.विरेन्द्र कुमार दहिया ने बैंकर्ज के साथ की समीक्षा बैठक अतिरिक्त उपायुक्त डॉ.पंकज ने…