होम / Modi Rajasthan Visit : हमें अपनी संस्कृति और सभ्यता पर गर्व : प्रधानमंत्री

Modi Rajasthan Visit : हमें अपनी संस्कृति और सभ्यता पर गर्व : प्रधानमंत्री

• LAST UPDATED : January 28, 2023

इंडिया न्यूज, Modi Rajasthan Visit : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि विश्व की अनेक सभ्यताएं परिवर्तनों के साथ खुद को ढाल नहीं पाईं और इसी कारण समय के साथ वे समाप्त हो गईं। उन्होंने कहा कि भारत को भी सामाजिक, भौगोलिक और सांस्कृतिक रूप से तोड़ने की कई बार कोशिशें की गई हैं, लेकिन कोई भी ताकत हमारे देश को खत्म नहीं कर पाई और इसी वजह से हमें भारत के हजारों वर्ष पुराने अपने इतिहास, संस्कृति व सभ्यता पर गर्व है। जानकारी दे दें कि पीएम आज गुर्जरों के आराध्य भगवान देवनारायण के 1111वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में राजस्थान के भीलवाड़ा स्थित आसींद पहुंचे जहां उन्होंने मालासेरी डूंगरी मंदिर में भगवान देवनारायण के दर्शन किए।

आपका और हमारा गहरा नाता

इसके अतिरिक्त मोदी ने कार्यक्रम में मौजूद गुर्जरों से भी कहा कि आपका और हमारा गहरा नाता है। पीएम ने कहा, भगवान देवनारायण ने जो रास्ता दिखाया है, वह सबके साथ से सबके विकास का है। आज देश इसी रास्ते पर चल रहा है। उन्होंने कहा, पिछले वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर मैंने लाल किले से पंच प्राणों पर चलने का आग्रह किया था। उद्देश्य यही है कि हम सभी अपनी विरासत पर गर्व करें, गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलें और देश के लिए अपने कर्तव्यों को याद रखें।

मैं यहां आकर आज धन्य हो गया

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि यहां भगवान देवनारायण और जनता जनार्दन दोनों के दर्शन करके मैं अपने आप को काफी धन्य मानता हूं। उन्होंने कहा कि देशभर से यहां पहुंचे सभी श्रद्धालुओं की तरह ही मैं भगवान देवनारायण से अनवरत राष्ट्रसेवा के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं। यहां कोई प्रधानमंत्री नहीं आया, बल्कि मैं पूरे भक्तिभाव से आम व्यक्ति की ही तरह एक यात्री के रूप में आशीर्वाद लेने यहां आया हूं।

यह भी पढ़ें : SGPC जाएगी हाईकोर्ट, डेरामुखी की पैरोल का विरोध

Connect With Us : Twitter, Facebook

 

Tags: