होम / Modi Varanasi Visit योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक जरूर पहुंचे

Modi Varanasi Visit योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक जरूर पहुंचे

BY: • LAST UPDATED : December 14, 2021

इंडिया न्यूज, वाराणसी।
Modi Varanasi Visit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय काशी दौरे पर हैं। मंगलवार को प्रधानमंत्री ने भाजपा शासित राज्यों के 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की। बैठक में उनके साथ जेपी नड्डा भी साथ रहे। इस दौरान पीएम ने सरकार की नीतियों, आगामी विधानसभा चुनाव, योजनाओं के प्रचार-प्रसार, जनता से जुड़ाव जैसे कई बिंदुओं पर गहन मंथन किया। इस दौरान पीएम ने सभी मुख्यमंत्रियों को निर्देश दिए कि सबका साथ-सबका विकास के सपने को धरातल पर लाएं, नीतियों-योजनाओं के प्रचार-प्रसार में कमी नहीं रहे, संगठन में सभी के बीचसंवाद जारी रहे और हर हाल में योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचे।

ओमिक्रॉन को लेकर ये बोले पीएम (Modi Varanasi Visit)

मोदी ने कहा कि विश्वभर में कोरोना का नया वेरिएंट अपने पांव पसारता जा रहा है। विश्व के कई देशों में जहां इस वेरिएंट का संक्रमण बढ़ा है वहीं इसमें भारत भी अछूता नहीं रहा। जो अब यह सोचने का विषय है। पीएम ने बैठक में मुख्यमंत्रियों से कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर सतर्क रहने के लिए कहा।

सदाफलदेव की प्रतिमा को पुष्प अर्पित किए (Modi Varanasi Visit)

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वर्वेद मंदिर का दौरा भी किया और सदाफलदेव की प्रतिमा पर पुष्प भी अर्पित किए। इस दौरान उनके साथ यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।

Also Read: Yogendra Yadav Statement सरकार ने कुछ अनुचित किया तो नहीं होगा सहन

Connect With Us:-  Twitter Facebook