होम / Monetary Policy Review 2021-2022 की जानें ये हैं मुख्य बातें

Monetary Policy Review 2021-2022 की जानें ये हैं मुख्य बातें

• LAST UPDATED : February 10, 2022

Monetary Policy Review 2021-2022

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Monetary Policy Review 2021-2022 भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मौद्रिक नीति समीक्षा में आज कई रेपो रेट बरकरार रखने से लेकर ई-रुपी प्रीपेड डिजिटल वाउचर्स की लिमिट बढ़ाने तक कई अहम फैसले लिए गए हैं। आइए जानते हैं मौद्रिक नीति समीक्षा 2021-22 की मुख्य बातें-

  1. प्रमुख नीतिगत दर रेपो चार प्रतिशत पर लगातार 10वीं बार अपरिवर्तित, रिवर्स रेपो दर 3.35 प्रतिशत पर स्थिर।
  2. सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में 9.2 प्रतिशत के मुकाबले अगले वित्त वर्ष के लिए 7.8 प्रतिशत रहने का अनुमान।
  3. भारत में दुनिया के बाकी हिस्सों की तुलना में अलग तरह से पुनरुद्धार हो रहा है, देश सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था होगा।
  4. आरबीआई वृद्धि के पुनरुद्धार के लिए उदार रुख को जारी रखेगा, महामारी ने वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर रखा है।
  5. खुदरा मुद्रास्फीति के चालू वित्त वर्ष में 5.3 प्रतिशत, वित्त वर्ष 2022-23 में 4.5 प्रतिशत रहने का अनुमान।
  6. ई रूपे डिजिटल वाउचर की सीमा 10,000 रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये की गई और विभिन्न क्षेत्रों में उपयोग की अनुमति मिली।
  7. मुद्रास्फीति चालू तिमाही में संतोषजनक सीमा के उच्च स्तर पर रहेगी, अगले वित्त वर्ष की दूसरी छमाही से इसमें नरमी आएगी।
  8. वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी से मुद्रास्फीति बढ़ने का जोखिम।
  9. भारतीय रुपये ने मजबूती दिखायी।
  10. मौद्रिक नीति समिति (MPC) की अगली बैठक 6-8 अप्रैल को होगी।
  11. चालू वित्त वर्ष में चालू खाता घाटा सकल घरेलू उत्पाद के दो प्रतिशत से कम रहेगा।
  12. स्वास्थ्य सेवा, संपर्क आधारित क्षेत्रों के लिए 50,000 करोड़ रुपये की सदा सुलभ नकदी सुविधा।

Read Also: Ram Rahim Breaking News Today डेरामुखी को मिली 21 दिनों की फरलो

Connect With Us: Twitter Facebook