इंडिया न्यूज, New Delhi (Monkeypox): विश्वभर में जहां एक तरफ कोरोना बढ़ रहा है वहीं दुनिया में मंकीपॉक्स के खतरा भी बढ़ता जा रहा है जिसको देखते हुए भारत सरकार द्वारा सतर्कता बढ़ा दी गई है। बता दें कि केंद्र सरकार ने गुरुवार को ही सभी राज्यों को मंकीपॉक्स को लेकर आगाह कर दिया है। Monkeypox
इस बारे में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (Union Health Secretary Rajesh Bhushan) ने सभी राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिव, प्रमुख सचिवों और स्वास्थ्य सचिवों को पत्र लिखकर अतिरिक्त सावधानी बरतने को कहा है और मामले को लेकर अब सभी सरकारें स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइंस का पालन करें।
भारत में मंकीपॉक्स न बढे, इसको लेकर विदेश से आने वाले लोगों पर विशेष्ज्ञ नजर रखी जा रही है। मालूम रहे कि कुछ दिन पहले ही यूपी से लेकर केरल तक मंकीपॉक्स के लक्षण सामने आए थे लक्षण देखे गए।
हालांकि, राहत की बात यह है कि अभी भारत में यह फैला नहीं है, नहीं तो स्थिति काफी चिंतनीय हो जाएगी। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का मानना है कि मंकीपॉक्स पशुओं से मनुष्यों में फैलता है क्योंकि यह एक संक्रामक रोग है।
डब्ल्यूएचओ ने बताया कि मंकीपॉक्स से संक्रमित विश्व के केसों की बात की जाए तो इनकी संख्या 6,000 को पार कर गई है, वहीं अफ्रीका के हिस्सों में दो और लोगों की इस वायरस से जान गई है।
मंकीपॉक्स के ज्यादा मामले अफ्रीका और यूरोप में देखे जा रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी का साफ कहना है कि यह रहस्यमयी बीमारी उन पुरुषों को विशेष रूप से प्रभावित करती है, जिन्होंने पुरुषों के साथ यौन संबंध बनाए है। अभी तक इस बीमारी से 3 लोग जिंदगी की जंग हार चुके हैं जोकि सभी अफ्रीका से थे। Monkeypox
यह भी पढ़ें : India Coronavirus: भारत में आज केस 20 हजार के पार
Connect With Us: Twitter Facebook