होम / Monkeypox First Death : भारत में पहले मंकीपॉक्स मरीज की मौत

Monkeypox First Death : भारत में पहले मंकीपॉक्स मरीज की मौत

• LAST UPDATED : August 1, 2022

इंडिया न्यूज, Kerala News (Monkeypox First Death): देशभर में अभी तक कोरोना से मौत की खबरें सामने आ रही थी लेकिन अब मंकीपॉक्स से भी एक मरीज की मौत का समाचार आया है जिसने स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा दिया है। जी हां भारत में केरल में पहले मंकीपॉक्स मरीज की मौत दर्ज की गई है।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने रविवार को कहा कि उक्त युवक जो कुछ दिनों पहले संयुक्त अरब अमीरात से केरल आया था और त्रिशूर में उसकी मौत हो गई। ज्ञात रहे कि अभी हाल ही में केरल में तीन मंकीपॉक्स के मरीज मिले थे जिसमें से एक ने दम तोड़ दिया है।

केरल में मरने वाला कौन ?

जिस मरीज की मौत हुई है वह त्रिशूर के पुन्नियूर का 22 वर्षीय युवक था जोकि यूएई से लौटने के कुछ दिनों बाद त्रिशूर के एक निजी अस्पताल में दाखिल हुआ था जहां उसने दम तोड़ दिया। ज्ञात रहे कि केरल स्वास्थ्य विभाग ने उनके नमूने अलाप्पुझा में नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ वायरोलॉजी (एनआईवी) की केरल इकाई को भेजे थे।

जानिए ये है स्वास्थ्य मंत्रालय की नई गाइडलाइन

सरकार की नई गाइड लाइन के तहत मंकीपॉक्स संक्रमित रोगी को 21 दिन तक क्वारंटाइन रहना होगा। वहीं चेहरे पर तीन लेयर वाला मास्क पहनने के साथ-साथ हाथों को धोते रहें। घावों को पूरी तरह से ढककर रखें ताकि वायरस अधिक न फैल सके। पूरी तरह से ठीक होने तक अस्पताल में ही रहना होगा। हालांकि, ऐसे स्वास्थ्य कर्मचारियों की 21 दिन तक निगरानी बहुत जरूरी है। मंकीपॉक्स के मरीजों की सभी चीजें अलग रखनी होगी।

कंपनियां तैयार करें जांच किट : केंद्र

कोरोना की तरह ही मंकीपॉक्स से निपटने के लिए भी केंद्र ने वैक्सीन मेकर कंपनियों से कहा है कि वो सबसे पहले मंकीपॉक्स की किट्स तैयार करें, ताकि इस रोग को फैलने से रोका जा सके। इसके साथ ही बीमारी से निपटने के लिए वैक्सीन भी तैयार करनी जरूरी है।

दुनिया में मंकीपॉक्स के इतने मामले आ चुके

Central Govt's Guideline
Central Govt’s Guideline

भारत समेत लगभग 80 देशों में मंकीपॉक्स पहुंच चुका है जोकि चिंता का विषय भी है जिसकों लेकर विश्वभर में हड़कंप भी मचना शुरू हो गया है। अभी तक की बात करें तो 20,710 केस की पुष्टि हो चुकी है। सबसे ज्यादा केस यूरोप में सामने आए है क्योंकि यहां 12 हजार लोग उक्त वायरस चपेट में आ चुके हैं। उसके बाद टॉप 10 देशों में ब्रिटेन, अमेरिका, स्पेन, जर्मनी, पुर्तगाल, फ्रांस, कनाडा, नीदरलैंड्स, इटली और बेल्जियम शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : 5G Spectrum Auction Day 6 : जानिए 37वें दौर में इतनी पहुंची बोलियां

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags: