इंडिया न्यूज, Kerala News (Monkeypox First Death): देशभर में अभी तक कोरोना से मौत की खबरें सामने आ रही थी लेकिन अब मंकीपॉक्स से भी एक मरीज की मौत का समाचार आया है जिसने स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा दिया है। जी हां भारत में केरल में पहले मंकीपॉक्स मरीज की मौत दर्ज की गई है।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने रविवार को कहा कि उक्त युवक जो कुछ दिनों पहले संयुक्त अरब अमीरात से केरल आया था और त्रिशूर में उसकी मौत हो गई। ज्ञात रहे कि अभी हाल ही में केरल में तीन मंकीपॉक्स के मरीज मिले थे जिसमें से एक ने दम तोड़ दिया है।
जिस मरीज की मौत हुई है वह त्रिशूर के पुन्नियूर का 22 वर्षीय युवक था जोकि यूएई से लौटने के कुछ दिनों बाद त्रिशूर के एक निजी अस्पताल में दाखिल हुआ था जहां उसने दम तोड़ दिया। ज्ञात रहे कि केरल स्वास्थ्य विभाग ने उनके नमूने अलाप्पुझा में नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ वायरोलॉजी (एनआईवी) की केरल इकाई को भेजे थे।
सरकार की नई गाइड लाइन के तहत मंकीपॉक्स संक्रमित रोगी को 21 दिन तक क्वारंटाइन रहना होगा। वहीं चेहरे पर तीन लेयर वाला मास्क पहनने के साथ-साथ हाथों को धोते रहें। घावों को पूरी तरह से ढककर रखें ताकि वायरस अधिक न फैल सके। पूरी तरह से ठीक होने तक अस्पताल में ही रहना होगा। हालांकि, ऐसे स्वास्थ्य कर्मचारियों की 21 दिन तक निगरानी बहुत जरूरी है। मंकीपॉक्स के मरीजों की सभी चीजें अलग रखनी होगी।
कोरोना की तरह ही मंकीपॉक्स से निपटने के लिए भी केंद्र ने वैक्सीन मेकर कंपनियों से कहा है कि वो सबसे पहले मंकीपॉक्स की किट्स तैयार करें, ताकि इस रोग को फैलने से रोका जा सके। इसके साथ ही बीमारी से निपटने के लिए वैक्सीन भी तैयार करनी जरूरी है।
भारत समेत लगभग 80 देशों में मंकीपॉक्स पहुंच चुका है जोकि चिंता का विषय भी है जिसकों लेकर विश्वभर में हड़कंप भी मचना शुरू हो गया है। अभी तक की बात करें तो 20,710 केस की पुष्टि हो चुकी है। सबसे ज्यादा केस यूरोप में सामने आए है क्योंकि यहां 12 हजार लोग उक्त वायरस चपेट में आ चुके हैं। उसके बाद टॉप 10 देशों में ब्रिटेन, अमेरिका, स्पेन, जर्मनी, पुर्तगाल, फ्रांस, कनाडा, नीदरलैंड्स, इटली और बेल्जियम शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : 5G Spectrum Auction Day 6 : जानिए 37वें दौर में इतनी पहुंची बोलियां
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Snowfall In Manali : हिमाचल प्रदेश के मनाली स्थित सोलंग नाला…
ndia News Haryana (इंडिया न्यूज), Jaipur Tanker Blast : अजमेर रोड पर हुए एलपीजी टैंकर…
घरौंडा में एक महीने में यह दूसरी घटना, जांच में जुटी पुलिस India News Haryana…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : इन दिनों हरियाणा में मौसम की मार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar Accident : हरियाणा के हिसार में नागोरी गेट से परिजात…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sirsa News : सिरसा जिले के गांव कुरंगावाली स्थित राजकीय मॉडल…