India News Haryana (इंडिया न्यूज), Himachal News : हिमाचल प्रदेश में मानसून ने विदाई से ठीक पहले में फिर कहर बरपाया है। प्रदेश की राजधानी शिमला के साथ-साथ सिरमौर, सेवन और अन्य जिलों के कई क्षेत्रों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सिरमौर जिले के पांवटा साहिब के विकास खंड के पडदूनी के वन क्षेत्र में बादल फटने की सूचना है। इसके चलते अंबोया पंचायत में बादल फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान रंगी राम पुत्र कंशु के तौर पर हुई है। बादल फटने से आए सैलाब ने यहां भारी तबाही मचाई है। मलबे से पांच दुकानें, दो छोटे पुल, एक शेड व दो घराट क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जबकि एक कार भी क्षतिग्रस्त हुई है।
खड्ड का पानी खेतों में घुस गया है, जिसकी वजह से फसलें नष्ट हो गई हैं, वहीं दूसरी तरफ बाता नदी उफान पर है। नदी के दोनों किनारों पर फसलों को भारी नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में नदी के किनारे दर्जनों घर भी खतरे की जद में आ गए हैं।वहीं, पांवटा से जामनीवाला व अन्य गांव को जोड़ने वाला पुल भी बह गया है। वहीं, राजधानी शिमला में वीरवार सुबह से मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। राजधानी की सड़कें पानी से लबालब हो गईं। कुछ जगह भूस्खलन भी हुआ। नाले में आई भारी मलबा आने से टाॅलैंड के पास मलबे में एक गाड़ी दब गई। खलीनी-टूटीकंडी मार्ग पर टाॅलैंड नाले में एक पेड़ भी ढह गया है। इससे वाहनों की लंबी लाइन लग गई। कालका-
इस बीच, भारी बारिश से एनएच-3 पर निर्माण कार्य के चलते अवाहदेवी-दिल्ली, जम्मू कटड़ा एचआरटीसी बस बांरी पंचायत के चाहड़ मोड़ के पास मलबे में फंस गई। हमीरपुर जिले में देर रात भारी बारिश के चलते यहां पर सड़क में जलभराव हुआ था। वहीं एचआरटीसी डिपो हमीरपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक राजकुमार पाठक का कहना है कि बस को निकाल लिया गया है। किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं लगी है।
सोलन जिले के कई क्षेत्रों में वीरवार सुबह से ही तेज बारिश हो रही है। ऐसे में कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर लगातार भूस्खलन का सिलसिला जारी है। हाईवे पर तंबूमोड और चक्की मोड़ के समीप लगातार पत्थर व मलबा गिर रहा है। इससे बीच-बीच में आवाजाही पर ब्रेक लग रही है। वहीं, सोलन से कैथलीघाट के बीच भी यही हाल है। पत्थरों के लगातार गिरने के कारण लोगों को परेशानी आ रही है। हालांकि, फोरलेन निर्माण कर रही कंपनी बारिश में ही पत्थरों को हटाने का कार्य कर रही है।
राज्य में बीती मध्य रात्रि से बारिश हो रही है। इस दौरान धौला कुआं में 275 मिमी., पांवटा साहिब: 165.6 मिमी., गुलेर 134, नगरोटा सूरियां 125, नाहन 94.4, जोगिंद्रनगर 90, घमरूर 82.2, बैजनाथ 75, कांगड़ा 38.3, पालमपुर 39, मंडी 42.2, जुब्बड़हट्टी 43.2 व देहरा गोपीपुर में 38 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा राज्य में जारी ऑरेंज अलर्ट का असर भी देखने को मिला है। अलर्ट के बीच राजधानी शिमला व अन्य कई भागों में सुबह से भारी बारिश जारी है। वहीं मौसम विभाग ने 27 सितंबर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है और 28 सितंबर से बारिश में कमी आने का पूर्वानुमान है। 30 सितंबर से राज्य के सभी भागों में मौसम साफ रहने की संभावना है।
Farmers’ Allegation On BJP : भाजपा सरकार की नाकामी से किसानों का पीला सोना चढ़ा बारिश की भेंट
India News Haryana (इंडिया न्यूज), HCS-HPS Transferred : विधानसभा चुनाव के बाद बुधवार को हरियाणा सरकार…
कालका में आयोजित धन्यवाद रैली में कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ने खोला घोषणाओं…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Flying : यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की…
1 देसी पिस्टल, 1 देसी पिस्तौल, 4 जिंदा रौंद व 1 वैग्नआर गाड़ी बरामद India…
सदस्य मुकेश गर्ग भी सुनेंगे दलीलें India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Electricity Rates : हरियाणा…
जमीन से कब्जा न छोड़ने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के दिए आदेश,…