इंडिया न्यूज, Gujarat News (Morbi Bridge Collapse Live Updates) : गुजरात में कल देर शाम को मोरबी पुल टूटने के कारण बड़ा हादसा हो गया जिसमें मरने वालों की तादाद हादसे के बाद से बढ़ती ही जा रही है। कल देर रात तक आंकड़ा जहां 100 के पास था वहीं आज मृतकों की कुल संख्या 134 पहुंच चुकी है। हादसे में जो लोग मारे गए हैं उनमें 25 बच्चे भी शामिल बताए गए हैं।
जानकारी के अनुसार गुजरात के मोरबी में कल रविवार शाम को 6.30 बजे राजाओं-महाराजाओं के काल का 143 वर्ष पुराना पुल टूट गया, जिस पर लगभग 500 लोग थे। मालूम हुआ है कि गत छह माह से उक्त पुल बंद था। करोड़ों रुपए लगाए जाने के बाद अभी दिवाली पर रही पर्यटकों के लिए खोला था। रविवार होने की वजह से भीड़ ज्यादा थी जिस कारण पुल टूटने के कारण बड़ा जानी नुकसान हो गया।
बता दें कि जैसे ही हादसा हुआ तो जिला प्रशासन और अन्य विभाग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्कयू अभियान शुरू किया। पानी से जल्द कई लोगों को निकाला गया और लोगों की सहायता से अस्पतालें में भिजवाया। इतना हीं नहीं घायलों के इलाज के लिए मोरबी और राजकोट हॉस्पिटल में इमरजेंसी वार्ड भी बनाया गया ताकि लाए गए घायलों का तुरंत इलाज किया जा सके। एक एनडीआरफ अधिकारी ने कहा नदी में काफी मटमैला पानी है जिस कारण लोगों की तलाश करने में भारी परेशानी हो रही है। उन्होंने यही कहा कि हो सकता है कि अभी भी पुल के नीचे शव फंसे हों।
वहीं राष्ट्रीय एकता दिवस पर केवड़िया में पीएम नरेंद्र मोदी ने रूंधे हुए गले से कहा कि इस हादसे में जिन भी लोगों ने जान गंवाई है, उनके परिवारों को प्रति मैं गही संवेदना व्यक्त करता हूं।
वहीं सड़क एवं भवन विभाग मंत्री जगदीश पांचाल ने इस हादसे के बारे में कहा कि यह पुल नगर निगम के दायरे में आता है। निगम के अधिकारियों ने बताया कि ब्रिज की क्षमता 100 लोगों की है, लेकिन वीकेंड होने के चलते यहां काफी लोग घूमने आए थे। हादसे के वक्त ब्रिज पर लगभग 500 लोग जमा थे जिस कारण पुल भार सहन नहीं कर सका और बड़ा हादसा हो गया।
बता दें कि कल देर शाम से ही रेस्क्यू अभियान जारी है। पानी में कई शवों को निकाला जा चुका है और अभी भी कई शव निकाले जा रहे हैं। माना जा रहा है और भी शव दलदल में फंसे हुए है। फिलहाल आज मच्छू नदी में पानी कम करने के लिए चेक डैम तोड़ा जा रहा है ताकि पानी कम होने पर अन्य शवों को भी निकाला जा सके।