होम / युद्ध लंबा खींचना चाह रहा रूस : अमेरिका

युद्ध लंबा खींचना चाह रहा रूस : अमेरिका

• LAST UPDATED : May 11, 2022

युद्ध लंबा खींचना चाह रहा रूस : अमेरिका

इंडिया न्यूज, कीव:
रूस-यूक्रेन युद्ध को 70 से ज्यादा दिन बीत चुके हैं, लेकिन रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर युद्ध अभी भी खींचना चाहते हैं। इस बात का खुलासा अमेरिका की नेशनल इंटेलीजेंस की निदेशक एव्रिल हेनस ने किया। हेनस ने कहा कि ब्लैक सी में मोल्डोवा के उत्तर-पूर्वी इलाके में रूसी सेना अपने सैनिकों की संख्या में बढ़ौत्तरी कर रही है। रूस यूक्रेन के डोनबास रीजन पर पूरी तरह से कब्जा करने के बाद भी नहीं थमेगा।

यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: राष्ट्रद्रोह की धारा 124 ए पर रोक

अमेरीका यूक्रेन को देगा 40 अरब डॉलर का सहायता पैकेज

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन को 40 अरब डॉलर की सहायता देने वाले प्रस्ताव पर साइन कर दिए हैं। यूक्रेन को दी जाने वाली इस मदद को अमेरिका की रिपब्लिकन और डेमोक्रेट दोनों ही पार्टियों के नेताओं ने स्वीकृति दी है।

रूस की मदद करने वाली यूक्रेनी की महिला काबू

यूक्रेन की स्पेशल फोर्स ने एक महिला को रूस की मदद करने के आरोप में काबू किया है। महिला पर आरोप है कि उसने खार्किव के कुतुज़िवका की काउंसल सचिव नादिया एंटोनोवा पर यूक्रेनी सैनिकों की पहचान की है, जो रूसी सैनिकों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें : विशाखापट्टनम में असानी के बीच समुद्र में आखिर क्या मिला, लोगों की उमड़ी भीड़

यह भी पढ़ें : देश में नहीं थम रहा कोरोना, आज इतने केस

Connect With Us : Twitter Facebook

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox