India News (इंडिया न्यूज), Moscow Concert Hall Attack Live News, मॉस्को : रूस की राजधानी मॉस्को में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने बड़ा हमला किया है जिसमें 115 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग घायल हैं। सेना की वर्दी पहने पांच आतंकियों ने मॉस्को के पास क्रोकस सिटी हॉल (कॉन्सर्ट हॉल) को निशाना बनाया। उस समय कॉन्सर्ट चल रहा था। आतंकियों ने हॉल में मौजूद लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग की और बम फेंके, जिससे वहां आग लग गई। आईएस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर हमले की जिम्मेदारी ली है।
रूसी विदेश की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने कहा, यह एक आतंकी हमला है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस घृणित अपराध की निंदा करनी चाहिए। अमेरिका ने कहा है कि उसने हमले को लेकर रूस को पहले ही चेतावनी दी थी। व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता एड्रिएन वाटसन ने कहा, इस महीने की शुरुआत में अमेरिकी सरकार को जानकारी मिली थी की आतंकी मॉस्को पर हमला करने की योजना बना रहे हैं। यह भी जानकारी मिली थी कि आतंकी बड़ी सभा या किसी कॉन्सर्ट को निशाना बना सकते हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सबसे पहले 3-4 बंदूकधारियों ने कॉन्सर्ट के दौरान लोगों पर फायरिंग शुरू की। फिर विस्फोटक का इस्तेमाल किया। रिपोर्ट के अनुसार, आतंकियों ने सैकड़ों लोगों को बंधक भी बना लिया है।
एड्रिएन वाटसन ने कहा, विदेश विभाग को रूस में रहने वाले अमेरिकियों के लिए एक एडवायजरी जारी करने के लिए कहा गया था। रूसी अधिकारियों के साथ भी हमले की आशंका की जानकारी साझा की गई थी। व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारी जॉन किर्बी ने कहा, फिलहाल इस बात का कोई संकेत नहीं है कि यूक्रेन या यूक्रेनी लोग गोलीबारी में शामिल हैं। उन्होंने कहा, हम हमले पर नजर रख रहे हैं, लेकिन मैं अभी यूक्रेन से किसी भी तरह के संबंध के बारे में कोई जानकारी नहीं दे सकता हूं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में कहा, हम मॉस्को में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों के परिवार के साथ हैं। भारत इस दुख की घड़ी में रूस के साथ खड़ा है।
नशे से दूर रहकर पढ़ाई के साथ खेलों में भविष्य बनाएं युवा : एसपी लोकेंद्र…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Good Governance Day : पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी…
पंचकूला में किया गया सम्मान समारोह का आयोजन, पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बतौर मुख्य…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Good Governance Day : पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी…
जगद्गुरू ब्रह्मानंद सरस्वती महाराज ने अपने समय में ही उठाई थी आज की कुरीतियों के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manali : बुधवार को मौसम साफ होते ही बर्फ से…