Moscow Concert Hall Attack Live News : मॉस्को में बंदूकधारियों ने भीड़ पर बरसाई गोलियां, 115 की मौत

  • आईएस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर हमले की जिम्मेदारी ली 

India News (इंडिया न्यूज), Moscow Concert Hall Attack Live News, मॉस्को : रूस की राजधानी मॉस्को में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने बड़ा हमला किया है जिसमें 115 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग घायल हैं। सेना की वर्दी पहने पांच आतंकियों ने मॉस्को के पास क्रोकस सिटी हॉल (कॉन्सर्ट हॉल) को निशाना बनाया। उस समय कॉन्सर्ट चल रहा था। आतंकियों ने हॉल में मौजूद लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग की और बम फेंके, जिससे वहां आग लग गई। आईएस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर हमले की जिम्मेदारी ली है।

अमेरिका ने पहले ही दी थी हमले की चेतावनी

रूसी विदेश की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने कहा, यह एक आतंकी हमला है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस घृणित अपराध की निंदा करनी चाहिए। अमेरिका ने कहा है कि उसने हमले को लेकर रूस को पहले ही चेतावनी दी थी। व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता एड्रिएन वाटसन ने कहा, इस महीने की शुरुआत में अमेरिकी सरकार को जानकारी मिली थी की आतंकी मॉस्को पर हमला करने की योजना बना रहे हैं। यह भी जानकारी मिली थी कि आतंकी बड़ी सभा या किसी कॉन्सर्ट को निशाना बना सकते हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सबसे पहले 3-4 बंदूकधारियों ने कॉन्सर्ट के दौरान लोगों पर फायरिंग शुरू की। फिर विस्फोटक का इस्तेमाल किया। रिपोर्ट के अनुसार, आतंकियों ने सैकड़ों लोगों को बंधक भी बना लिया है।

अमेरिकियों के लिए एडवायजरी जारी करने के भी दिए थे निर्देश

एड्रिएन वाटसन ने कहा, विदेश विभाग को रूस में रहने वाले अमेरिकियों के लिए एक एडवायजरी जारी करने के लिए कहा गया था। रूसी अधिकारियों के साथ भी हमले की आशंका की जानकारी साझा की गई थी। व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारी जॉन किर्बी ने कहा, फिलहाल इस बात का कोई संकेत नहीं है कि यूक्रेन या यूक्रेनी लोग गोलीबारी में शामिल हैं। उन्होंने कहा, हम हमले पर नजर रख रहे हैं, लेकिन मैं अभी यूक्रेन से किसी भी तरह के संबंध के बारे में कोई जानकारी नहीं दे सकता हूं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की कड़ी निंदा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में कहा, हम मॉस्को में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों के परिवार के साथ हैं। भारत इस दुख की घड़ी में रूस के साथ खड़ा है।

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

DGP Haryana ने 32 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, कहा – अधिकारी व कर्मचारी के लिए उसकी कर्मभूमि ही उसका सबसे बड़ा धार्मिक स्थल 

पंचकूला में किया गया सम्मान समारोह का आयोजन, पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बतौर मुख्य…

10 hours ago

Jagadguru Swami Brahmanand के 116वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत, ब्रह्मानंद को खूबियों का किया बखान

जगद्गुरू ब्रह्मानंद सरस्वती महाराज ने अपने समय में ही उठाई थी आज की कुरीतियों के…

10 hours ago

Manali में उमड़ा सैलानियों का सैलाब, बर्फबारी के बीच में अठखेलियां करते हुए नजर आए सैलानी

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manali : बुधवार को मौसम साफ होते ही बर्फ से…

11 hours ago