इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Mp And Up Night Curfew देशभर में 2 दिसंबर से आया कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन की रफ्तार तेज होती जा रही है जिसने सभी की चिंताएं भी बढ़ा दी हैं। देश में सबसे अधिक केस महाराष्ट्र और उसके बाद दिल्ली में देखे जा रहे हैं, अगर केस ऐसे ही बढ़ते गए तो हालात काफी चिंतनीय हो सकते हैं। अभी तक की बात की जाए तो देश के 17 राज्यों में वैरिएंट के 360 केस आ चुके हैं, वहीं बढ़ते ओमिक्रॉन मामले को लेकर केंद्र ने सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को आगाह कर दिया है। केंद्र सरकार ने साफ कहा कि इस वेरिएंट को फैलने से रोकने के लिए सभी ऐहतियात बरती जाएं। बढ़ते केसों के मद्देनजर मध्यप्रदेश के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी यूपी सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। सरकार का कहना है कि राज्य में ओमिक्रॉन की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। यूपी सरकार का यह फैसला 25 दिसंबर की रात 11 बजे से लागू होगा। आदेश के तहत नई गाइडलाइन भी जारी की गई है।
यूपी सरकार का कहना है कि गाइडलाइन के मुताबिक शादियों में अधिकतम 200 लोग ही शामिल हो सकते हैं। नए निर्णय के मुताबिक कल रात यानि शनिवार 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। इस आदेश के बाद फेस्टिवल सीजन की तैयारियों को झटका लगेगा। बता दें कि अभी तक यहां ओमिक्रॉन के दो मरीज मिल चुके हैं।
वहीं केंद्र ने राज्यों को आगामी त्योहारी सीजन से पहले स्थानीय स्तर पर प्रतिबंध लगाने की सलाह दी है। केंद्र सरकार ने राज्यों को सलाह दी है कि जहां अधिक मरीज मिल रहे हैं, वहां कंटेनमेंट जोन और बफर जोन अधिसूचित करें। वहीं राज्य पहले टीके की खुराक का 100 फीसदी टीकाकरण सुनिश्चित करें और फिर दूसरे डोज के पात्र लोगों को तेजी से वैक्सीन लगाएं।
Also Read: Ludhiana Blast राष्ट्रविरोधी तत्व अशांति फैलाने की कर रहे कोशिश : चन्नी