होम / MP Old Shiva Temple खुदाई में मिला वर्षों पुराना शिव मंदिर

MP Old Shiva Temple खुदाई में मिला वर्षों पुराना शिव मंदिर

• LAST UPDATED : February 14, 2022

MP old Shiva Temple

इंडिया न्यूज, उज्जैन।
MP old Shiva Temple उज्जैन (Ujjain) के ग्राम कलमोड़ा में पुरातत्व विभाग (archeology department) को खुदाई में 1,000 वर्ष पुराना भगवान शिव का मंदिर मिला। मालूम हो कि खुदाई के दौरान गर्भगृह में एक विशाल शिवलिंग दिखाई देने लगा लगा है। यहां परमार कालीन वर्षों पुराना प्राचीन मंदिर है जिसके शिलालेख स्थापत्य खंड और शिव, विष्णु, नंदी जलहरी खंडित अवस्था में मिले। पुरातत्व विभाग ने बताया कि जिस समय खुदाई की गई तो पूरा मंदिर दबा मिला था। लगातार खुदाई की जा रही है जिसमें पूर्व दक्षिण और उत्तर का भाग साफ हो चुका है और मात्र पश्चिम भाग बचा है।

Also Read: China Apps Banned in India जानें कौनसे 54 स्मार्टफोन ऐप्स देश में बैन

मंदिर की खुदाई का कार्य जारी (MP old Shiva Temple)

जानकारी के अनुसार डॉ. वाकणकर पुरातत्व शोध संस्थान भोपाल ने कलमोड़ा में सर्वेक्षण किया गया था। तब अनुमान लगाया गया था कि यहां गर्भगृह हो सकता है। इसके बाद पुरातत्व रिसर्च अधिकारी डॉ. धुर्वेंद्र जोधा के निर्देशन में यहां खुदाई शुरू की गई थी। जोधा का कहना है कि मंदिर के अंदर गर्भगृह में एक बड़ा शिवलिंग मिला है। मंदिर के अवशेष के रूप में जलहरी खंडित अवस्था में अमल सारिका, अवशेष, आमलक, कलश, स्तंभ भाग, लता वल्लभ, कोणक (मंदिर स्थापत्य खंड) प्राप्त हुए हैं। मंदिर की लंबाई की बात की जाए तो यह करीब 15 मीटर है। मंदिर की खुदाई का कार्य लगातार किया जा रहा है।

Read More : PM Modi Meets Dera Byas chief Gurvinder Dhillon जालंधर रैली से पहले डेरा ब्यास पहुंचे मोदी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT