होम / Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसार की मुश्किलें फिल्हाल कम नहीं, एमएलए बहू निखत अंसारी की जमानत इलाहाबाद हाईकोर्ट से खारिज

Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसार की मुश्किलें फिल्हाल कम नहीं, एमएलए बहू निखत अंसारी की जमानत इलाहाबाद हाईकोर्ट से खारिज

BY: • LAST UPDATED : May 30, 2023

India News (इंडिया न्यूज),Mukhtar Ansari,चित्रकूटबांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। मुख्तार अंसारी की बहू और मऊ विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत अंसारी की जमानत याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है। जेल में गैरकानूनी मुलाकात मामले में निकहत अंसारी को चित्रकूट में गिरफ्तार किया गया था। 10 फरवरी को चित्रकूट जेल में छापेमारी के दौरान डीए और एसपी ने बंद कमरे में निकहत और अब्बास अंसारी को मुलाकात करते पकड़ा था। इस दौरान निकहत के पास से दो मोबाइल और कई अन्य सामान बरामद किए गए थे। इसके बाद निकहत पर केस दर्ज हुआ और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। निकहत ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में जमानत याचिका लगाई थी। कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया है।

निकहत की जमानत याचिका खारिज 

मनी लॉंड्रिंग केस में चित्रकूट जेल में बंद पति अब्बास अंसारी से अवैध मुलाकात मामले में निकहत अंसारी फरवरी से ही जेल में बंद है। हाई कोर्ट में इस मामले को जोरदार तरीके से उठाया गया। लेकिन जस्टिस सुभाष विद्यार्थी की बेंच ने जमानत याचिका पर सुनवाई की। निकहत पर लगे आरोपों की गंभीरता को देखते हुए और मामले में संलिप्त होने के कारण निकहत की जमानत याचिका खारिज कर दी गई। निकहत पर आरोप है कि वह गैरकानूनी तरीके से अब्बास अंसारी से मुलाकात करती थी। चित्रकूट जेल के डिप्टी जेलर के कमरे में पति के साथ वह अवैध मुलाकात कर रही थी, इसी दौरान 10 फरवरी को उसे गिरफ्तार किया गया। उसके पास से दो मोबाइल फोन, फॉरेन करेंसी के साथ कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए थे।

अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत अंसारी के खिलाफ गवाहों को धमकाने का आरोप है। इसके अलावा पति अब्बास अंसारी को जेल में सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रलोभन देने, जेल अधिकारियों और कर्मचारियों को गिफ्ट देने का भी आरोप लगा है। चित्रकूट जेल के पास निकहत को घर दिलाने में मदद करने के आरोप में फराज खान को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। फराज ने ही निकहत और अब्बास की अवैध मुलाकात में मदद की थी।

पुलिस ने इस मामले में जेल वार्डर जगमोहन, जेलर संतोष कुमार, जेल अधीक्षक अशोक कुमार सागर और डिप्टी जेलर चंद्रकला को भी गिरफ्तार किया था। इस मामले में अब्बास अंसारी, निकहत, नियाज, फराज खान और नवनीत सचान के खिलाफ चार्जशीट दायर की जा चुकी है। 11 फरवरी को कर्वी थाने में इनके खिलाफ एसआई श्यामदेव सिंह की शिकायत पर केस दर्ज किया गया था। निकहत की जमानत याचिका खारिज होने से मुख्तार अंसारी परिवार मुश्किलें फिलहाल कम होती नहीं दिख रही हैं।

यह भी पढ़ें : Embarrassing Case: सरकारी स्कूल का शिक्षक अश्लील वीडियो दिखाकर करता था छात्राओं से छेड़छाड़, अभिभावकों ने पहनाई जूतों की माला

यह भी पढ़ें : Wrestlers Decision: पहलवानों ने गंगा नदी में मेडल्स बहाने का फैसला टाला, किसान नेता टिकैत को सौंपे मेडल्स

यह भी पढ़ें : Bipasha and Karan New Audi Car: बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने खरीदी नई ऑडी कार

Connect With Us : Twitter, Facebook 

Tags: