इंडिया न्यूज, Lumbini: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को नेपाल के लुंबिनी में पहुंचे। यहां उन्होंने नेपाल में भारत की पहल पर बनाए जा रहे इंडिया इंटरनेशनल सेंटर फॉर बौद्ध कल्चर एंड हेरिटेज की आधारशिला रखी। इस सेंटर में बौद्ध परंपरा पर स्टडी की जाएगी। वहीं इस दौरान मोदी ने माया देवी मंदिर के दर्शन किए। उन्होंने पुष्कर्णी तलाब की परिक्रमा करने के साथ-साथ पवित्र बोधि वृक्ष की पूजा भी की। इस दौरान उनके साथ नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा भी मौजूद थे।
इसके बाद मोदी और देउबा ने मंदिर से सटे अशोक स्तंभ के पास दीप जलाए। विदेश मंत्रालय के मुताबिक 249 ईसा पूर्व में सम्राट अशोक द्वारा बनवाया गया स्तंभ, लुंबिनी के भगवान बुद्ध का जन्मस्थान होने का पहला पुरालेख है। 2014 में जब प्रधानमंत्री मोदी यहां आए थे तो उन्होंने नेपाल को उपहार में बोधि वृक्ष दिया था आज उसी वृक्ष को पीएम ने 8 साल बाद जल दिया।
वहीं यह भी बता दें कि दोपहर में भारत और नेपाल के प्रधानमंत्रियों के बीच द्विपक्षीय बैठक होनी है। इस बैठक में दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक और शैक्षिक क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हो सकती है।
यह भी पढ़ें : भारत में कोरोना थमा नहीं, 2202 नए केस