होम / NEET PG 2022 का स्कोरकार्ड आज होगा जारी, ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड

NEET PG 2022 का स्कोरकार्ड आज होगा जारी, ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : June 8, 2022

नई दिल्ली: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (National Board of Examinations) नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (National Eligibility cum Entrance Test) पोस्टग्रेजुएट स्कोर कार्ड को बुधवार, 8 जून को जारी करेगा. नीट पीजी 2022 स्कोरकार्ड (NEET PG 2022 scorecard) को उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in से डाउनलोड कर सकते हैं. नीट पीजी का रिजल्ट 1 जून को घोषित किया गया था. नई दिल्ली के डॉ शगुन बत्रा ने इस साल नीट पीजी 2022 परीक्षा में अखिल भारतीय रैंक (AIR) 1 हासिल किया है, दूसरे रैंक पर डॉ जोसेफ और तीसरे रैंक पर डॉ हर्षिता हैं।

NEET PG 2022 का स्कोरकार्ड कैसे करें डाउनलोड 

1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- nbe.edu.in.पर जाएं.

2.नीट पीजी 2022 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

3.अपना रोल नंबर और जन्मतिथि का प्रयोग करें.

4.नीट पीजी 2022 स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.

5.डाउनलोड करें, आगे के संदर्भों के लिए एक प्रिंट आउट लें.

इस साल, सामान्य / ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए नीट पीजी 2022 कटऑफ 275, एससी / एसटी / ओबीसी (एससी / एसटी / ओबीसी के पीडब्ल्यूडी सहित) उम्मीदवारों के लिए 245 और यूआर पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों का कटऑफ 260 था।

एनबीई ने 21 मई को 849 परीक्षा केंद्रों पर नीट पीजी परीक्षा का आयोजन किया था. इस प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 1,82,318 मेडिकल छात्र उपस्थित हुए थे।

एनबीईएमएस उम्मीदवारों को नीट पीजी में प्राप्त स्कोर को फिर से जांचने या पुनर्मूल्यांकन करने का विकल्प प्रदान नहीं करेगा. नीट पीजी परीक्षा 2022 के आधिकारिक ब्रोशर natboard.edu.in में कहा गया, “उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त स्कोर का कोई पुनर्मूल्यांकन या पुन: जांच या पुन: योग नहीं होगा. पुनर्मूल्यांकन / री टोटलिंग के किसी भी अनुरोध को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Panipat Police ने युवाओं के लिए कराई वॉलीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता, जिला के नशा मुक्त 104 गांवों के सरपंचों को किया सम्मानित
Good Governance Day : सुशासन में शीर्ष प्रदर्शन करने वाला जिला बना ‘कैथल’ सीएम ने डिजिटल सुधारों में अग्रणी विभागों को राज्य एवं जिला स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए
DGP Haryana ने 32 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, कहा – अधिकारी व कर्मचारी के लिए उसकी कर्मभूमि ही उसका सबसे बड़ा धार्मिक स्थल 
Good Governance Day पर प्रदेश में विभिन्न जगहों पर हुए कार्यक्रम, सुशासन में श्रेष्ठ भूमिका निभाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया सम्मानित
Jagadguru Swami Brahmanand के 116वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत, ब्रह्मानंद को खूबियों का किया बखान
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT