इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
इस बार स्वतंत्रता दिवस पर रेल आवास में कुछ अलग सा नजारा नजर आएगा। हर रेलकर्मी के घर तिरंगा फहरेगा। इस संबंध में रेलवे बोर्ड ने सभी रेलवे जोन को दिशा-निर्देश भेज दिए हैं। रेलवे प्रशासन ने इसको लेकर सभी तैयारियां शुरू कर दी हंै।
जानकारी के अनुसार रेल मंत्रालय ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ‘हर घर झंडा’ अभियान शुरू किया है। इसके तहत 10 लाख रेलकर्मियों के आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। इस संबंध में रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर इस्टेबलिशमेंट (जनरल) हरीश चंद्र ने जानकारी दी और सभी रेलवे जोन के महाप्रबंधक, आरडीएसओ, मेट्रो व सेंट्रेलाइज्ड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट को पत्र लिख इस अभियान को सभी रेलकर्मियों तक पहुंचाने को कहा। वहीं उन्होंने यह अपील भी कि किस सभी रेलकर्मी ऐसा करने के साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी अपने-अपने घरों पर झंडा लगाने के लिए प्रेरित करें। बता दें कि 15 अगस्त 2022 स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ को यादगार बनाने के लिए हर घर पर झंडा फहराने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: देश में एक दिन बाद फिर कोरोना केसों में उछाल