होम / National Herald Case : ईडी कर रही सोनिया गांधी से पूछताछ

National Herald Case : ईडी कर रही सोनिया गांधी से पूछताछ

• LAST UPDATED : July 21, 2022

इंडिया न्यूज, New Delhi (National Herald Case) : नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी से पूछताछ हो चुकी है और अब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi) से EDकी पूछताछ शुरू हो चुकी है। ईडी ने पहले ही 50 सवालों की लिस्ट तैयार की हुई है। पूछताछ के दौरान सोनिया से एक के बाद एक सवाल किए जाएंगे। Sonia Gandhi National Herald Case

अशोक गहलोत और सचिन पायलट हिरात में

वहीं देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ता सुबह से ही सोनिया गांधी की पेशी को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली में जब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) प्रदर्शन कर रहे थे पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। बता दें कि कांग्रेस नेता ईडी के खिलाफ मार्च निकालने का प्रयास कर रहे थे कि उन्हें काबू कर लिया गया।

लोकतंत्र में एजेंसी का दुरुपयोग : सचिन पायलट

वहीं हिरासत में लिए जाने के बाद सचिन पायलट ने कहा कि हम सभी सवालों का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। आज लोकतंत्र में एजेंसी का दुरुपयोग हो रहा है। उसके जवाब में हम अहिंसक तरीके से विरोध कर रहे हैं ये हमारा अधिकार है। हमारे अधिकार को छीना जा रहा है।

स्वास्थ्य खराब होने पर सोनिया गांधी को वापस जाने दिया जाएगा

वहीं ईडी अधिकारियों ने बताया कि अगर पूछताछ के दौरान सोनिया गांधी की तबीयत खराब होती है तो उन्हें वापस जाने दिया जाएगा। फिलहाल उनके लिए एक मेडिकल आफिसर दूसरे कमरे में बिठाया गया है जहां प्रियंका गांधी भी मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें : President Oath : जानिए भारत में 25 जुलाई को ही क्यों ली जाती है शपथ

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT