इंडिया न्यूज, Delhi News: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा आज मनी लॉन्ड्रिंग केस में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को समन भेजा गया है। ED ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में राहुल गांधी को 2 जून यानी कल और सोनिया गांधी को 8 जून को पूछताछ के लिए बुलाया है। वहीं राहुल ने अभी समय मांगा है क्योंकि अभी वे बाहर हैं, वहीं सोनिया 8 जून को पूछताछ में शामिल होंगी। केस में ईडी ने कांग्रेस के 2 बड़े नेता पवन बंसल व मल्लिकार्जुन खड़गे को बीते 12 अप्रैल को जांच में शामिल किया था। 2014 में सुब्रमण्यम स्वामी ने सोनिया और राहुल के खिलाफ केस दर्ज कराया था जिसमें उन्होंने गांधी परिवार पर 55 करोड़ की गड़बड़ी का आरोप लगाया था।
वहीं कांग्रेस ने नोटिस जारी होने पर कड़ा विरोध किया और केंद्र सरकार पर जमकर आड़े हाथों लिया। प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि तानाशाह सरकार डर गई है, बदले की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें : हरियाणा में मॉनसून सीजन में बारिश के खूब आसार