होम / ईडी आज फिर कर रही राहुल गांधी से पूछताछ

ईडी आज फिर कर रही राहुल गांधी से पूछताछ

BY: • LAST UPDATED : June 20, 2022

इंडिया न्यूज, Delhi News : कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज फिर नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए। वहीं राहुल से पूछताछ के विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा देशभर में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। बता दें कि ईडी ने 13 से 15 जून तक पहले भी पूछताछ की थी। अब फिर दोबारा पूछताछ का चौथा दिन हो गया है।

17 जून को पेश होना था पहले

बता दें कि ईडी ने राहुल को 17 जून को फिर से पेश होने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने अधिकारियों से पेश होने से छूट देने की मांग की थी और 20 जून को पेश होने का आग्रह किया था। बाद में ईडी ने राहुल गांधी को सोमवार को जांच में शामिल होने के लिए नया समन जारी किया था।

यह भी पढ़ें: भारत बंद : हरियाणा में प्रशासन अलर्ट

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मिलेगा कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल

कांग्रेस नेताओं का प्रतिनिधिमंडल आज शाम को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से भी मुलाकात करेगा और दिल्ली पुलिस द्वारा पार्टी मुख्यालय में प्रवेश और विरोध प्रदर्शन के दौरान पार्टी सांसदों के साथ कथित दुर्व्यवहार के मुद्दे पर एक ज्ञापन सौंपेगा।

यह भी पढ़ें: हरियाणा नगर निकाय चुनाव: सभी दलों की नजरें अब 22 जून पर

यह भी पढ़ें: भारत में एक सप्ताह से कोरोना के केस 12 हजार से पार

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags: