इंडिया न्यूज, Delhi News (National Herald Case Updates): नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को फिर झटका लगा है। जी हां, ईडी एक बार फिर सोनिया और राहुल गांधी से पूछताछ करने की तैयारी कर रहा हैं। मालूम हुआ है कि ईडी के हाथ कुछ अहम सुराग लगे हैं जिस कारण फिर पूछताछ की जाएगी।
ज्ञात रहे कि फरवरी-2016 में नेशनल हेराल्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने गांधी परिवार की याचिका खारिज कर दी थी। ईडी को हालिया छापेमारी में जो दस्तावेज मिले, उसके आधार पर 2018-19 मे हुई हेराफेरी का पता लगाया गया है।
मालूम रहे कि अभी हाल ही में नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी और फिर उनकी माता सोनिया गांधी से कई घंटों की पूछताछ की जा चुकी है, बात करें राहुल गांधी की तो राहुल गांधी से 40 घंटों की पूछताछ हो चुकी है। उनसे करीब 40 घंटे तक सवाल-जवाब किए गए थे वहीं सोनिया गांधी से भी तीन दिनों तक लगातार पूछताछ की गई थी।
भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने वर्ष 2012 में दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दाखिल की थी और याचिका में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस के ही मोतीलाल वोरा, सैम पित्रोदा, आस्कर फनार्डीज और सुमन दुबे पर घाटे में चल रहे नेशनल हेराल्ड अखबार को धोखाधड़ी और पैसों की हेराफेरी के जरिए हड़पने का आरोप लगाया था। यह भी बता दें कि स्वामी ने 2,000 करोड़ रुपए की कंपनी को मात्र 50 लाख में खरीदे जाने को लेकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत केस से जुड़े कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ आपराधिक मुकदमा चलाने की मांग की थी।
यह भी पढ़ें : National Herald Case : राहुल का पीएम पर तंज- हम नरेंद्र मोदी से नहीं डरते
मेट्रो प्रोजेक्ट सहित जिला के कई विकास कार्यों को लेकर हुई चर्चा India News Haryana…
गुरुग्राम वासियों को एक बेहतरीन अति-आधुनिक मिलेनियम बस अड्डा बनाकर दिया जाएगा गुरूग्राम के नए…
करनाल में सुख दुख के साथ संस्था ने बीड़ा उठाया सामाजिक बदलाव के संदेश को…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rohtak News : रोहतक जिला के गांव सीसर खास में…
महावीर फोगाट बोले कांग्रेस की सरकार में खिलाड़ियों के काबिलियत पर नहीं सिफारिश से दिए…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panchkula Police : पंचकूला पुलिस ने एक ऐसे गैंग की दो…