होम / नेशनल हेराल्ड केस : राहुल गांधी आज होंगे ईडी के समक्ष पेश

नेशनल हेराल्ड केस : राहुल गांधी आज होंगे ईडी के समक्ष पेश

• LAST UPDATED : June 13, 2022

इंडिया न्यूज, Delhi News: नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी आज ED मुख्यालय में पेश होंगे। माना जा रहा है राहुल के साथ पैदल मार्च करते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा जा सकती हैं। वहीं उधर ईडी जांच के विरोध में प्रदर्शन कर रहे कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है, वहीं कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया है।

हमने भाजपा की तरह देश की संपत्तियां नहीं बेची: सुरजेवाला

वहीं कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी राहुल गांधी से पूछताछ करने के मामले का कड़ा विरोध जताया और कहा कि नेशनल हेराल्ड में कोई घोटाला नहीं हुआ। हमने भाजपा की तरह सरकारी संपत्तियों को नहीं बेचा।

सोनिया गांधी 23 को ईडी के सामने पेश होंगी

मालूम रहे कि ईडी ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को 23 जून को पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले 8 जून को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन 1 जून को वे कोरोना पॉजिटिव हो गई थीं। इसी वजह से वे पेश नहीं हो पाई थी।

यह भी पढ़ें : खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021, समापन पर प्रसिद्ध एक्टर आमिर खान होंगे विशेष अतिथि

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags: