इंडिया न्यूज, Delhi News (National Sports Day Today) : हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद (Hockey player Major Dhyan Chand) को उनकी जयंती पर आज श्रद्धांजलि अर्पित की गई। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ध्यानचंद की जयंती पर हर वर्ष 29 अगस्त को खेल दिवस मनाया जाता है। राष्ट्रीय खेल दिवस (National Sports Day Today) के मौके पर मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेलों के लिहाज से हाल के यह साल काफी बेहतरीन रहे हैं।
Greetings on National Sports Day and tributes to Major Dhyan Chand Ji on his birth anniversary.
The recent years have been great for sports. May this trend continue. May sports keep gaining popularity across India. pic.twitter.com/g04aqModJT
— Narendra Modi (@narendramodi) August 29, 2022
मोदी ने एक ट्वीट जारी कर कहा कि भारत के खेलों की उपलब्धियों के ये साल ऐसे ही आगे भी उपलब्धियों भरे रहेंगे। मेरी कामना है कि देशभर में खेलों की लोकप्रियता यूं ही बढ़ती रहे।
महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद जी की जयंती पर मैं उन्हें सादर नमन करता हूँ और राष्ट्रीय खेल दिवस की आप सभी को बधाई देता हूँ।
दिल्ली सरकार की मिशन एक्सीलेंस स्कीम हमारे खिलाड़ियों को तराश कर उन्हें आगे बढ़ने में मदद करती है, कल यही सब खिलाड़ी ओलंपिक में भारत को गोल्ड दिलाएँगे। pic.twitter.com/0H3XZbtR9I
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 29, 2022
वहीं दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भी राष्ट्रीय खेल दिवस पर ट्वीट जारी कर कहा कि महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती पर मैं उन्हें नमन करता हूं और राष्ट्रीय खेल दिवस की आप सभी को बधाई देता हूं। दिल्ली सरकार की मिशन एक्सीलेंस स्कीम हमारे खिलाड़ियों को तराशकर उन्हें आगे बढ़ने में मदद करती है। कल यही सब खिलाड़ी ओलंपिक में भारत को गोल्ड दिलाएंगे।
यह भी पढ़ें : India Coronavirus Update : देश में आज आए 7591 नए केस