होम / Navy Helicopters Collide in Malaysia : हवा में टकराए दो हेलिकॉप्टर, 10 लोगों की मौत

Navy Helicopters Collide in Malaysia : हवा में टकराए दो हेलिकॉप्टर, 10 लोगों की मौत

• LAST UPDATED : April 23, 2024

हेलिकॉप्टर के टकराने का वीडियो वायरल

India News (इंडिया न्यूज), Navy Helicopters Collide in Malaysia : मलेशिया में ट्रेनिंग के दौरान नेवी के दो हेलीकॉप्टरों के टकराने के कारण काफी जानी नुकसान हो जाने का मामला सामने आया है। बता दें कि नेवी के हेलीकॉप्टर आसमान में हवा में जा टकराए जिस कारण 10 लोगों की मौत हो गई। हादसा उस दौरान हुआ जब लुमुट स्थित रॉयल मलेशियाई नेवी स्टेडियम (आरएमएन) में नौसेना के वार्षिक कार्यक्रम की रिहर्सल चल रही थी। दोनों हेलीकॉटरों में चालक दल के 10 सदस्य शामिल थे।

स्थानीय मीडिया में जारी की गई फुटेज के मुताबिक स्टेडियम में क्रैश होकर गिरने से पहले दोनों हेलिकॉप्टर आपस में टकराए जिसका एक वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Navy Helicopters Collide in Malaysia : सभी पीड़ितों की घटनास्थल पर ही मौत

नौसेना के प्रवक्ता ने बताया कि आरएमएन नेवी नौसना का बेस है और यहां आगामी उत्सव कार्यक्रम के लिए रिहर्सल थी। हेलीकॉप्टरों के टकराने के कारण सभी पीड़ितों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

जमीन पर गिरने से पहले एक हेलिकॉप्टर ने दूसरे का रोटर काट दिया

इतना ही नहीं, दोनों हेलिकॉप्टरों के जमीन पर गिरने से पहले एक हेलिकॉप्टर ने दूसरे हेलिकॉप्टर के रोटर को काट दिया। माना जा रहा है कि हेलीकॉप्टरों में से एक, एचओएम एम 503-3, जिसमें सात लोग सवार थे, एक रनिंग ट्रैक पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। जांच के लिए एक जांच पैनल का गठन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : Government Increased Haj Quota : सरकार ने हज कोटा बढ़ाया, वीजा नियम आसान बनाए : पीएम मोदी 

यह भी पढ़ें : Former Home Minister Anil Vij : राम मंदिर व अनुच्छेद 370 खत्म होने की लहर राम भक्त और देश भक्तों को नजर आती है विरोधियों को नहीं : पूर्व गृह मंत्री अनिल विज

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT