इंडिया न्यूज, नई मुम्बई।
Nawab Malik Arrested महाराष्ट्र सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता नवाब मलिक (Nawab Malik) को ED ने आखिर गिरफ्तार कर लिया है। मालूम हो कि उन्हें अंडरवर्ल्ड से रिश्तों के आरोप में पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है। उनका नाम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर ने लिया था। प्रवर्तन निदेशालय की टीम सुबह उन्हें पूछताछ के लिए मुंबई स्थित दफ्तर ले गई थी।
जानकारी के अनुसार टीम सुबह 5 बजे मलिक के कुर्ला के नूर मंजिल स्थित घर पहुंच गई थी। मालूम हुआ कि टीम 7 बजे के बाद ही उनके घर से निकली और 7.45 बजे ED आफिस पहुंची है। उधर मामले को देखते हुए ईडी आफिस के बाहर भी भारी संख्या में पुलिस तैनाती कर दी गई है।
ज्ञात रहे कि 9 नवंबर, 2021 को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Former Chief Minister Devendra Fadnavis) ने नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड से रिश्ते का जिक्र किया था। उन्होंने इस मामले में कहा था कि नवाब मलिक ने दाऊद इब्राहिम के गैंग से जमीनें खरीदी और वहीं ये जमीनें मुंबई में ब्लास्ट करने के आरोपियों की हैं। पूर्व सीएक यह भी आरोप लगाया कि सरदार शाह वली खान और हसीना पारकर के करीबी सलीम पटेल के भी नवाब मलिक के साथ व्यावसायिक संबंध हैं। इन दोनों ने नवाब मलिक के रिश्तेदार की एक कंपनी को मुंबई के एक रोड पर मौजूद करोड़ों की जमीन कौड़ियों के दाम में बेची। वहीं उनसे मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भी पूछताछ संभव है। NCP leader and Maharashtra minister Nawab Malik
Also Read: Israel Missile Attack On Syria कई सैन्य ठिकाने तबाह
अक्सर ऐसा होता है कि हम अपने बिजी शेड्यूल की वजह से खुद को समय…
हरियाणा में लगातार ठंड बढ़ती जा रही है और तापमान में तेजी से गिरावट आती…
हरियाणा में सड़क हादसे अँधा धुंध होते हैं और अक्सर हम आपको इन घटनाओं की…
आपने शायद ही कभी ऐसा सूना होगा कि एक ही व्यक्ति 87 महिलाओं के साथ…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Deepender Hooda : कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा रोहतक जिले के गढ़ी सांपला…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar Crime News : हरियाणा (Hisar) नारनौंद उपमंडल के गांव…