India News, (इंडिया न्यूज), NCP MLA Jitendra Awhad Controversy, महाराष्ट्र : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री जितेंद्र अवहाद ने भगवान राम को ‘मांसाहारी’ कहकर विवादित बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया था, जिस पर उन्होंने अब माफी मांग ली है। हालाँकि, जितेंद्र अवहाद ने कहा था कि वे “शोध के बिना नहीं बोलते”, हिंदू महाकाव्य रामायण में उन्होंने जो कहा उसका जिक्र किया गया है।
मालूम रहे कि एनसीपी शरद पवार गुट के विधायक और पूर्व मंत्री जितेंद्र आव्हाड भगवान राम पर विवादित टिप्पणी कर काफी मुश्किलों में घिर गए थे। भाजपा ने पलटवार करने की तैयारी कर ली थी। दरअसल जितेंद्र ने यह टिप्पणी की है कि ‘भगवान राम कभी भी शाकाहारी नहीं थे, क्योंकि वह शाकाहारी होने के कारण 14 साल तक जंगल में नहीं रह सकते थे।
भगवान राम को “मांसाहारी” बताने वाले बयान को लेकर एनसीपी-शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ भाजपा ने सख्त रुख अपनाया और भाजपा नेता राम कदम ने FIR दर्ज करने के लिए शिकायत दर्ज करा दी है।
यह भी पढ़ें : Delhi CM Kejriwal PC : ईडी मुझे समन के बहाने करना चाहती है अरेस्ट : केजरीवाल
यह भी पढ़ें : India Coronavirus Updates : जानें देश में आज इतने आए मामले
यह भी पढ़ें : Blood Not for Sale : सरकार का बड़ा फैसला, खून के बदले अब खून जरूरी नहीं