इंडिया न्यूज, New Delhi (India Corona Update) : भारत में कोरोना थमा नहीं है। कुछ दिनों के बाद फिर केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 169 नए मामले आए हैं, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 2,257 हो गई है। वहीं देश में कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या भी बढ़कर 5,30,771 पर पहुंच गई है। आज केरल में संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है।
आंकड़ों के मुताबिक भारत में संक्रमितों की कुल संख्या 4,46,86,371 हो गई है। 4,41,53,343 लोगों ने कोरोना को मात दी है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है।
बात करें देश में 7 अगस्त 2020 की तो उस दौरान संक्रमितों की संख्या 20 लाख थी, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पास केस आ गए थे। देश में 19 दिसंबर, 2020 को ये मामले एक करोड़ तक जा पहुंचे थे जिसने चारों ओर हड़कंप मचाकर रख दिया था। पिछले साल चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इतना ही नहीं 25 जनवरी 2022 को तो संक्रमण के मामले चार करोड़ के भी पार हो गए थे।
अभी तक पूरे विश्व में कोरोना वैरिएंट्स के अलग-अलग रूपों की बात की जाए तो 7 रूप इसके सामने आ चुके हैं, जिसमें सबसे पहले चीन में 2019 में पहला वैरिएंट मिला जिसका नाम था ओरिजिनल वायरस, फिर 2020 में यूनाइटेड किंगडम में अल्फा, 2021 में साउथ अफ्रीका में बीटा, 2021 में ब्राजील में गामा, 2021 में भारत में डेल्टा, 2021 में ही कई देशों में ओमिक्रॉन और 2020 में चीन में ओमिक्रॉन बीएफ.7 और उत्तराखंड में एक्सबीबी.1.5 सामने आया है।